देहरादूनः सुद्धोवाला जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. कैदी नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 10 साल की सजा काट रहा था. बताया जा रहा है कि कैदी के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ. जेल प्रशासन ने भी आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जेल प्रशासन के मुताबिक कैदी साल 1996 में नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था. पुलिस ने उसे साल 2014 में गिरफ्तार किया था. उसे 10 साल की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद से ही वो जेल में सजा काट रहा था. बीते मंगलवार को उसकी तबीयत खराब हो गई. जेल प्रशासन ने उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने दम तोड़ दिया.