उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: पूर्व प्रिंसिपल अपर्णा गर्ग गिरफ्तार, कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

छात्रवृत्ति घोटाले में मुनि की रेती पुलिस ने तत्कालीन प्राचार्या, स्टाफ और मैनेजमेंट पर धोखाधड़ी करने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही तत्कालीन प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रवृत्ति घोटाले में प्राचार्या अपर्णा गर्ग गिरफ्तार.

By

Published : Oct 30, 2019, 2:53 PM IST

ऋषिकेश: मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में छात्रवृत्ति घोटाले का मामला सामने आया था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन प्राचार्या अपर्णा गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने और अपराधिक षड्यंत्र रचकर सरकारी पैसों का गमन करने जैसी धाराएं लगायी हैं.

छात्रवृत्ति घोटाले में प्राचार्या अपर्णा गर्ग गिरफ्तार.

वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मुनि की रेती संजीत कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम गठित की गई थी. ये टीम जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों और कॉलेजों में वितरित किए गए दशमोत्तर एससी-एसटी और ओबीसी छात्रवृत्ति में हुई अनियमितताओं की जांच कर रही है. टीम की जांच के बाद मुनि की रेती थाने में 1 अक्टूबर को स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के तत्कालीन प्राचार्या, स्टाफ और मैनेजमेंट पर धोखाधड़ी करने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें:पक्षियों पर कहर बन कर टूट रहे दीपावली के पटाखे, कई प्रजातियां पर मंडरा रहा खतरा

वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि रविवार को संस्थान के तत्कालीन प्राचार्या अपर्णा गर्ग पत्नी मयंक गर्ग निवासी आदर्श नगर रुड़की जिला हरिद्वार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details