ऋषिकेश: मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में छात्रवृत्ति घोटाले का मामला सामने आया था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन प्राचार्या अपर्णा गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने और अपराधिक षड्यंत्र रचकर सरकारी पैसों का गमन करने जैसी धाराएं लगायी हैं.
वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मुनि की रेती संजीत कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम गठित की गई थी. ये टीम जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों और कॉलेजों में वितरित किए गए दशमोत्तर एससी-एसटी और ओबीसी छात्रवृत्ति में हुई अनियमितताओं की जांच कर रही है. टीम की जांच के बाद मुनि की रेती थाने में 1 अक्टूबर को स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के तत्कालीन प्राचार्या, स्टाफ और मैनेजमेंट पर धोखाधड़ी करने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.