उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में ‘पीएम स्वामित्व योजना’ का शुभारंभ, जमीन पर मिलेगा मालिकाना हक - मालिकाना हक स्वामित्व योजना डोईवाला

डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत जीवनवाला ग्राम सभा में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का शुभांरभ किया गया. इस योजना के तहत गांव के लोगों की आवासीय संपत्ति के अभिलेख में ब्यौरा दर्ज कर मालिकों को अधिकार उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

doiwala
डोईवाला

By

Published : Dec 12, 2020, 1:36 PM IST

डोईवाला:राजधानी देहरादून के डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत जीवनवाला ग्राम सभा में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के अंतर्गत गांव के लोगों की आवासीय संपत्ति के अभिलेखों में पूरा ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है. योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के मालिकों को अधिकार उपलब्ध कराना है.

इस योजना में नई तकनीक ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल होगा. जिससे जमीन की पैमाइश के नक्शे बनाए जाएंगे. डोईवाला विकासखंड में पंचायती राज के संयुक्त सचिव आलोक प्रेम नगर और उत्तराखंड सरकार में पंचायती राज सचिव सुनील कुमार ने इस योजना का शुभारंभ कर दिया है.

पढ़ें-ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य से बढ़ा खतरा, ढहने की कगार पर रुद्रप्रयाग हनुमान मंदिर

संयुक्त सचिव आलोक प्रेमनगर ने बताया कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. इस योजना के तहत गांव के लोगों की आवासीय संपत्ति के अभिलेख में ब्यौरा दर्ज कर मालिकों को अधिकार उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही कार्य पूरा होने के बाद मालिकाना हक देने के लिए ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किए जाएंगे. स्वामित्व कार्ड मिलने के बाद ग्रामीण अपनी संपत्ति के अधिकारी होंगे और अनेकों योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. इसके बाद उन्हें संपत्ति पर बैंक से लोन भी प्राप्त हो सकेगा.

उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि राजधानी देहरादून के डोईवाला विकासखंड के जीवनवाला में पहली बार स्वामित्व योजना की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने स्वामित्व योजना के शुरू होने पर केंद्र और भारत सरकार का धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details