देहरादून:पीएम मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर आए हैं. इस दौरान पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) देहरादून से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) का शंखनाद करेंगे. देहरादून दौरे पर पीएम मोदी प्रदेश को 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी.
विधानसभा चुनाव 2022 के लिहाज से पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी ने जैसे वर्ष 2017 विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी रैली कर देहरादून के इसी परेड ग्राउंड से चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन का बड़ा एलान किया था. ठीक उसी तरह से इस बार भी पीएम मोदी देहरादून परेड ग्राउंड से उत्तराखंड के लिए तकरीबन 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.
पढ़ें-दून में PM मोदी की जनसभा कल, छावनी में तब्दील परेड ग्राउंड, VVIP की भी होगी चेकिंग
पीएम मोदी इस शनिवार यानी आज देहरादून से 18 हजार करोड़ की योजनाओं में से 2,573 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसी दिन 15,728 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे.
दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर गेम चेंजर:जिन परियोजनाओं का पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे उनमें दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है. इसका निर्माण करीब 8300 करोड़ रुपये की लागत से होगा. इसके बनने से दिल्ली-देहरादून के बीच यात्रा करने वालों को सफर में सहूलियत होगी. कहा जा रहा है कि इस हाइवे के बनने से 6 घंटे का सफर महज ढाई घंटे में तय हो जाएगा. हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए 7 प्रमुख इंटरचेंज होंगे.
इन योजनाओं का होगा लोकार्पण
- व्यासी जलविद्युत परियोजना, 120 मेगावाट, कुल लागत ₹1777 करोड़.
- ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत 38 किमी लम्बाई के देवप्रयाग से श्रीकोट (एनएच-58) सड़क का चौड़ीकरण, लागत ₹257 करोड़.
- ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत 33 किमी लम्बाई के ब्रहमपुरी से कौडियाला (एनएच-58) सड़क का चौड़ीकरण एवं डक्ट निर्माण, लागत ₹248 करोड़.
- ऑल वदेर रोड परियोजना के अंतर्गत लामबगड़ 500 मीटर में लैंडस्लाइड उपचारीकरण, लागत ₹108 करोड़.
- ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग 1.1 किमी का क्रोनिक लैडस्लाइड ट्रीटमेंट, लागत ₹76 करोड़.
- हिमालयन कल्चर सेंटर, लागत ₹67 करोड़.
- स्टेट ऑफ आर्ट परफयूमरी एंड एरोमा लेबोरेट्री (सेंटर फावॅर एरोमेटिक प्लांट्स), देहरादून, लागत ₹40 करोड़.
इन योजनाओं का होना है शिलान्यास
- दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर लम्बाई 175 किमी, लागत ₹8,600 करोड़.
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे से हरिद्वार-हलगोआ से बहादराबाद (51 किमी), लागत ₹2,082 करोड़.
- हरिद्वार रिंग रोडः मनोहरपुर से कांगडी (4 लेन, ग्रीनफील्ड-15 किमी) लागत ₹ ,602 करोड़.
- लक्ष्मण झूला के निकट सेतु निर्माण (132 मीटर) लागत ₹69 करोड़.
- देहरादून-पांवटा साहिब (50 किमी), लागत ₹1,695 करोड़.
- नजीबाबाद - कोटद्वार (एन.एच.-119) 15 किमी का सड़क चौड़ीकरण, लागत ₹86 करोड़.
- श्री बदरीनाथ धाम में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लागत ₹220 करोड़.
- गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लागत ₹54 करोड़.
- मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, लागत ₹ 538 करोड़.
- देहरादून में जलापूर्ति, रोड़ व ड्रेनेज सिस्टम, लागत ₹724 करोड़.
- चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून, लागत ₹58 करोड़.
ग्राउंड जीरो का सीएम धामी ने लिया जायजा: पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पीएम मोदी के देहरादून दौरे को लेकर प्रदेश की जनता में उत्साह है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 18 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.