प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छठवीं बार बाबा केदार और दूसरी बार भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए. बदरी-केदार के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री पहली बार बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे. फिलहाल पीएम मोदी अधिकारियों के साथ मास्टर प्लान पर चर्चा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ धाम में बीआरओ के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद वह कल सुबह 7 बजे यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
PM मोदी ने बदरीनाथ मास्टर प्लान पर की चर्चा, आज धाम में ही करेंगे रात्रि विश्राम - पीएम मोदी उत्तराखंड
17:24 October 21
PM प्रधानमंत्री बदरीनाथ में करेंगे रात्रि विश्राम
14:56 October 21
बदरीनाथ में मौसम हुआ खराब, बीआरओ के गेस्ट हाउस में रुके हैं पीएम मोदी
चमोली में अचानक मौसम खराब होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरीनाथ स्थित बीआरओ गेस्ट हाउस में रुके हैं. वहीं, उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं.
14:05 October 21
माणा गांव में बोले पीएम मोदी- हमारे मंदिर प्राणवायु की तरह, हमारे लिए शक्तिपुंज हैं
माणा में बोले पीएम मोदी- पिछले समय तक हमारे यहां अपने आस्था स्थलों के विकास को लेकर एक नफरत का भाव रहा है. विदेशों में वहां की संस्कृति से जुड़े स्थानों की ये लोग तारीफ करते नहीं थकते थे. लेकिन, भारत में इस तरह के कार्य को हेय की दृष्टि से देखते थे. आस्था के ये केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि हमारे लिए प्राणवायु की तरह हैं. वो हमारे लिए ऐसे शक्तिपुंज हैं, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हमें जीवंत बनाए रखते हैं.
13:43 October 21
माणा में पीएम मोदी का भाषण शुरू, उत्तराखंड बीजेपी को दिया कमाल का नुस्खा
उत्तराखंड स्थित देश के आखिरी गांव माणा में पीएम मोदी की जनसभा शुरू, उत्तराखंड बीजेपी को दिया सफलता का गुर
13:32 October 21
देश के आखिरी गांव माणा पहुंचे पीएम मोदी
बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी देश के आखिरी गांव माणा पहुंचे हैं. माणा में पीएम जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
12:47 October 21
माणा के लिए पीएम मोदी रवाना
पीएम मोदी भारत के आखिरी गांव माणा के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी यहां से देश को संबोधित करेंगे.
11:53 October 21
पीएम मोदी ने बदरीनाथ में की पूजा अर्चना
केदारनाथ धाम के बाद पीएम मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. पीएम ने बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना की है.
10:52 October 21
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बदरीनाथ धाम
केदारनाथ में अपने कार्यक्रम संपन्न कर पीएम मोदी बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं
10:15 October 21
केदारनाथ से बदरीनाथ रवाना हुए पीएम मोदी
केदारनाथ में पीएम मोदी के कार्यक्रम हुए संपन्न. केदारनाथ से बदरीनाथ रवाना हुए पीएम मोदी
10:10 October 21
पीएम मोदी ने पहनी हिमाचली ड्रेस, हिमाचल की महिलाओं से किया था ये वादा
पीएम मोदी हाल ही में हिमाचल के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्हें एक महिला ने एक खास 'चोला डोरा' ड्रेस गिफ्ट की थी. इसे हिमाचल के चंबा में रहने वाली महिला ने हाथ से बनाया है. इस पर बहुत अच्छी हस्तकला है. पीएम मोदी को जब महिला ने ये ड्रेस गिफ्ट की थी, तो उन्होंने वादा किया था कि जब भी वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे, तो इसे जरूर पहेंनेंगे.
09:57 October 21
PM मोदी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ को जोड़ने वाले रोपवे का शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री ने किए बाबा केदार के दर्शन. पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर तीर्थयात्रियों एवं यहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. रोपवे प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास. केदारपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण. आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल में की विशेष पूजा अर्चना.
09:16 October 21
पीएम मोदी ने संपन्न की पूजा अर्चना
पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना संपन्न की. अब आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पहुंचे पीएम मोदी.
08:42 October 21
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा कर रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सफेद पोशाक में लाल पहाड़ी टोपी पहनी है. तीर्थ पुरोहित समाज ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. इसके बाद पीएम मोदी मंदिर के गर्भ गृह की ओर गए. गर्भगृह में पीएम आधा घंटा पूजा अर्चना करेंगे.
08:32 October 21
केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी
केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी. मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन
08:03 October 21
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल और सीएम धामी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने स्वागत किया.
07:15 October 21
12 क्विंटल फूलों से सजाया गया केदारनाथ धाम
पीएम मोदी के दौरे के लिए केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है. 12 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम बहुत सुंदर लग रहा है.
07:12 October 21
पीएम मोदी सोनप्रयाग केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे
पीएम मोदी सोनप्रयाग केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे. सुरक्षा के लिहाज से पुनर्निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को हटा दिया गया है और जीरो जोन कर दिया है.
06:40 October 21
8.30 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री सुबह करीब 8.30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है. केदारनाथ मंदिर की छटा देखते ही बन रही है.
06:10 October 21
केदारनाथ के लिए दी रोपवे की सौगात, बदरीनाथ से अब हेमकुंड साहिब यात्रियों को मिलेगा तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम बाबा केदार के दर पहुंच रहे हैं. इस बार पीएम मोदी भगवान बदरी विशाल के दरबार में भी हाजिरी लगाएंगे. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री सुबह करीब 8.30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. केदारनाथ धाम में पीएम सबसे पहले बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. करीब आधा घंटे की पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना और अन्य सभी कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीधे बदरीनाथ धाम जाएंगे. बदीरनाथ में करीब 11.30 बजे पीएम मोदी बदरी विशाल की विशेष पूचा-अर्चना करेंगे. इसके बाद 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी देश के आखिरी गांव माणा जाएंगे. यहां वे सड़क परियोजना के साथ ही हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.