उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा केदार से PM मोदी का है खास रिश्ता, गरुड़चट्टी में 45 दिन की थी साधना - केदारनाथ धाम न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 के दशक में अक्सर बाबा केदार के दर्शनों को आते रहते थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह कई बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Apr 29, 2020, 3:36 PM IST

देहरादून: आज (बुधवार) सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए. अब अगले छह माह तक धाम में ही बाबा केदार की पूजा-अर्चना होगी. कपाट खुलने के बाद धाम में पहला रुद्राभिषेक पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ से पुराना रिश्ता रहा है.

बाबा केदारनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास रिश्ता है.

मोदी की शिव भक्ति किसी से छिपी नहीं है. ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान को लेकर पीएम मोदी की गहरी आस्था है. जब भी मौका मिलता है प्रधानमंत्री मोदी, बाबा की शरण में पहुंच जाते हैं. कहा जाता है कि एक दौर में यहां की गरुड़चट्टी में पीएम मोदी साधना कर चुके हैं. वह करीब डेढ़ माह यहां रह चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं.

पढ़ें-चारधाम यात्रा: खुल गए बाबा केदार के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

बताया जाता है कि मुख्यधारा की राजनीति में आने से पहले पीएम मोदी ने पांच साल एक वैरागी के रूप में बिताए थे. 1985-1990 के बीच मोदी ने केदारनाथ की गरुड़चट्टी में साधना की थी.

मोदी की शिव भक्ति किसी से छिपी नहीं है

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी चार बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी साल 2002 में भी मोदी केदारनाथ आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details