देहरादूनः प्रदेश में आगामी 15 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र 2021-22 की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत 15 अप्रैल से कक्षा 1 से लेकर कक्षा पांचवीं तक के छात्रों के लिए भी विद्यालय खोल दिए जाएंगे. सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने स्कूल खोलने को लेकर स्थिति साफ कर दी है. ऐसे में जल्द ही स्कूल बच्चों से गुलजार होंगे. हालांकि, इस दौरान स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा.
गौर हो कि प्रदेश में अब तक सिर्फ कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले गए थे. ऐसे में कक्षा एक से लेकर कक्षा पांचवीं तक के छात्र कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. अब आगामी 15 अप्रैल से एक साल से ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कक्षा एक से लेकर कक्षा पांचवीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे.