विकासनगरः प्रदेश में शिक्षा की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. कहीं स्कूलों की इमारत खस्ताहाल है तो कहीं स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है. कालसी ब्लॉक के साहिया पाटन के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. विभाग की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विद्यालय के मुख्य गेट और मैदान के पास का आधा हिस्सा आपदा की भेंट चढ़ गया चुका है. जिसको लेकर विभाग द्वारा कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए.
उल्लेखनीय है कि विद्यालय में कई छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. शिक्षा विभाग सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाही बरत रहा है. बच्चे स्कूल के मैदान में खेल नहीं सकते हैं. साथ ही आने-जाने के दौरान भी खतरा बना रहता है. स्थानीय निवासी श्याम सिंह ने बताया कि विभाग की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. विभाग को चाहिए कि शीघ्र ही यहां पर दीवार बनाई जाए जिससे कि खतरा न हो.