ऋषिकेश: देवस्थानम् एक्ट के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों ने त्रिवेणी घाट पर हवन यज्ञ करते हुए सरकार की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की. साथ ही त्रिवेंद्र सरकार और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए एक्ट को वापस लेने को कहा. पुरोहितों ने कहा कि चारधाम की व्यवस्थाओं में छेड़छाड़ कर स्थानीय कारोबारी और तीर्थ पुरोहितों को परेशान न किया जाए.
बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने नैनीताल हाईकोर्ट में देवस्थानम् एक्ट के खिलाफ याचिका दायर की है. ऐसे में मंगलवार को तीर्थ पुरोहितों ने गंगा पूजन और दुग्ध अभिषेक कर श्राइन बोर्ड के खिलाफ डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी का आभार व्यक्त किया है और सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ भी किया. इस मौके पर सभी हक हकूक धारी और तीर्थ पुरोहितों ने गंगा अर्चना भी की.