देहरादून:उत्तराखंड में रैपिड एंटीजन टेस्ट को लेकर निजी लैब के लिए कीमतें तय कर दी गई हैं. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को आदेश का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि अगर किसी भी निजी लैब से किसी प्रकार की कोई शिकायत पाई जाती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, कोविड-19 को लेकर शासन ने रैपिड एंटीजन टेस्ट पर कीमतों को तय किया है. अमित नेगी ने आदेश जारी करते हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिये नई कीमतें तय की हैं. इसके तहत अब निजी लैब आम लोगों से महज 719 रुपए लेगी. आदेश में लिखा गया है कि उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए और टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए नई कीमतों को जारी किया गया है.
देहरादून: कोरोना टेस्ट के ज्यादा पैसे नहीं ले पाएंगी निजी लैब, कीमतें हुई तय
उत्तराखंड की निजी लैब में कोरोना रैपिड टेस्ट के लिए कीमत निर्धारित कर दी गई है. अब जो भी लैब इन तय किमतों से ज्यादा पैसा लेगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रैपिड टेस्ट कीमतें
पढे़ं-मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा की अनुमति
इसके निजी लैब को रैपिड टेस्ट कराने वाले मरीजों की रिपोर्ट की पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी. साथ ही पंजीकृत निजी लैब को ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की अनुमति दी गई है, जबकि कीमतों को भी कम से कम रखने के प्रयास किए गए हैं.