उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लड़ेगी 35 से 40 सीटों पर चुनाव - उत्तराखंड में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) उत्तराखंड में आगामी 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है. पार्टी की प्राथमिकता उत्तराखंड में सर्वप्रथम बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के साथ ही प्रदेश में हो रहे पलायन को रोकने की है.

Dehradun Political News
देहरादून न्यूज

By

Published : Oct 11, 2020, 7:20 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) आगामी 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी मुदगल ने बेरोजगारी और पलायन जैसे विषयों को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

बीते दिन उत्तराखंड प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी मुदगल ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया नई पार्टी है लेकिन उत्तराखंड के विकास के लिए उनके हौसले बेहद मजबूत हैं. पार्टी की प्राथमिकता उत्तराखंड में सर्वप्रथम बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के साथ ही प्रदेश में हो रहे पलायन को रोकने की है. इसके साथ ही पार्टी सरकार द्वारा शासन में रिक्त पदों को भर कर युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करने की होगी.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लड़ेगी 35 से 40 सीटों पर चुनाव.

वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उत्तराखंड में फिल्म सिटी की स्थापना से भी लोकल कलाकारों, कैमरा मैनों, होटल व्यवसायियों और टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, क्योंकि प्रदेश में प्राकृतिक खूबसूरती का भंडार मौजूद है. उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार से मिलकर आग्रह करेगी कि उत्तराखंड में फिल्म नीति को बढ़ावा दिया जाए और फिल्म बोर्ड में जो पद रिक्त हैं. उन्हें तुरंत भरा जाए ताकि फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिल सके.

पढ़ें- देहरादून विधानसभा के विधायकों का 'बहीखाता', जानें किसने किये सबसे ज्यादा काम, कौन रहा पीछे

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जो सड़कें नहीं बनी है, उन क्षेत्रों को चिन्हित करके पार्टी के कार्यकर्ता सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक पार्टी की कार्यकारिणी का गठन आगामी 15 नवंबर तक कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details