उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत के बाद अब प्रीतम सिंह पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव - उत्तराखंड न्यूज

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और असम प्रभारी के तौर पर लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने वाले हरीश रावत ने अपने पदों से इस्तीफे की पेशकश की तो उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 5, 2019, 9:02 AM IST

Updated : Jul 5, 2019, 9:12 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर मिली हार को लेकर भले ही उत्तराखंड कांग्रेस के नेता मौन हों, लेकिन हरीश रावत के इस्तीफे से संगठन के अन्य पदाधिकारियों पर दबाव बढ़ गया है. उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों की हार के लिए संगठन की कमजोरी को एक बड़ी वजह माना जा रहा है, बावजूद इसके अब तक इस हार के लिए कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं था. ऐसे में हरीश रावत के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने की खबर के सामने आने के बाद प्रीतम सिंह पर भी इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है.

दरअसल, उत्तराखंड में हरीश रावत एक अलग धड़े के रूप में दिखाई देते रहे हैं, जबकि इंदिरा हृदयेश और प्रीतम सिंह मंच साझा करते हैं. नैनीताल सीट पर खुद हरीश रावत ने चुनाव लड़ा और उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद हरदा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है.

पढ़ें- सूबे में बनाए जाएंगे 13 नए हेलीपोर्ट, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का भी होगा विस्तार

पार्टी के अंदर से भी विरोधी खेमा प्रीतम सिंह पर इस्तीफा देने को लेकर नैतिकता की दुहाई देकर दबाव बनाने की पुरजोर कोशिश करेगा. हालांकि, उत्तराखंड में कुछ जगहों पर निकाय चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस संगठन जुटा है. फिलहाल, कांग्रेस संगठन ऐसे कदम को लेकर तैयार नहीं है. लेकिन यह तय है कि अब इस्तीफे को लेकर अगला निशाना उत्तराखंड कांग्रेस में प्रीतम सिंह ही होंगे.

Last Updated : Jul 5, 2019, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details