देहरादून/नाहन: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने शनिवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय नाहन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान जहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया तो वहीं, प्रदेश की जयराम सरकार (Harish Rawat on Jairam Government) पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने हिमाचल को बड़ा व उत्तराखंड को छोटा भाई भी करार दिया.
मीडिया से बाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम सभी के लिए यह बड़ा ही स्वर्णिम अवसर है कि आज हिमाचल प्रदेश देश के अंदर एक बहुत ही बड़े परिवर्तन का नेतृत्व करने जा रहा है. 2024 के लिए जिस परिवर्तन की आकांक्षा सारी लोकतांत्रिक शक्तियां कर रही हैं, उस परिवर्तन का डंका बजाने व बिगुल बजाने का सौभाग्य हिमाचल को मिल रहा है.
हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने बड़ी कोशिश की कि देश में बड़े परिवर्तन का सौभाग्य उत्तराखंड को मिले, जिस प्रकार 2002 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कई राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनी और 2004 में अटल बिहारी की सरकार को हार का सामना करना पड़ा और डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनी. इसी तर्ज पर आज हिमाचल को भी देश में परिवर्तन का यह मौका मिला है. ( Uttarakhand cm pc in nahan)