उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

17 दिसंबर से राजधानी में होगा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन, उत्तराखंड को पहली बार मिली मेजबानी - हिंदी खबर

आगामी 17 से 24 दिसंबर तक राजधानी देहरादून में पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन होगा. प्रदेश में होने जा रहे इस पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

image.
17 दिसंबर से होगा राजधानी में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन.

By

Published : Dec 10, 2019, 6:52 PM IST

देहरादून:आगामी 17 से 24 दिसंबर तक राजधानी देहरादून में पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन होगा. इस पांच दिवसीय सम्मेलन में लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव जुटेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा को 79वें सम्मेलन के आयोजन की मेजबानी दी है.

17 दिसंबर से होगा राजधानी में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन

दरअसल, उत्तराखंड में होने जा रहे पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के तहत मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ली. जिसमें प्रदेश के सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड को पहली बार पूरे देश के पीठासीन अधिकारियों की मेजबानी करने का मौका मिला है. ऐसे में आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं और चाक-चौबंद की जा रही हैं.

पढ़ें- शीतकालीन सत्रः सरकार की पहली कैग रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

जानकारी के मुताबिक, सम्मेलन के दौरान संसदीय विषयों के अलावा देश की समक्ष चुनौतियों पर चर्चा होगी. साथ ही इस दौरान अतिथियों को दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा. कोशिश होगी कि उन्हें ऋषिकेश में गंगा आरती के दर्शन कराए जाएं. इसी के साथ सम्मेलन में उत्तराखंड की लोक परंपराओं से जुड़े कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details