देहरादून:आगामी 17 से 24 दिसंबर तक राजधानी देहरादून में पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन होगा. इस पांच दिवसीय सम्मेलन में लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव जुटेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा को 79वें सम्मेलन के आयोजन की मेजबानी दी है.
दरअसल, उत्तराखंड में होने जा रहे पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के तहत मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ली. जिसमें प्रदेश के सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड को पहली बार पूरे देश के पीठासीन अधिकारियों की मेजबानी करने का मौका मिला है. ऐसे में आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं और चाक-चौबंद की जा रही हैं.