उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बेहतरीन कार्य के लिए सुनीता रावत को मिलेगा फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार - President Ramnath Kovind

उत्तराखंड की रहने वाली सुनीता रावत को दिसंबर माह के पहले सप्ताह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें ये पुरस्कार अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए दिया जाएगा.

सुनीता रावत को मिलेगा फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार.

By

Published : Nov 9, 2019, 1:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की रहने वाली सुनीता रावत को दिसंबर माह के पहले सप्ताह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सुनीता रावत गांधी शताब्दी अस्पताल के नेत्र रोग विभाग और गाइनी विभाग में कार्य करती हैं.

बता दें कि सीनियर नर्स सुनीता रावत को यह पुरस्कार जन स्वास्थय सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है. वर्तमान में वह राजकीय गांधी शताब्दी विज्ञान केंद्र अस्पताल में सिस्टर इंचार्ज का कार्यभार संभाल रही हैं. सुनीता सुनीता रावत अब तक 60 हजार नेत्र रोगियों के ऑपरेशन में अपना सहयोग दे चुकी हैं.

पढ़ें-अधिकारियों ने पार की लापरवाही की हद, 10 सालों में 6 KM भी नहीं बन पाई ये सड़क

गांधी शताब्दी अस्पताल में नेत्र रोग विभाग एवं महिला बैंक की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. गौर हो कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए पहले अस्पताल स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी उसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशालय और प्रशासनिक स्तर पर आवेदनों की छटनी होती है. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details