देहरादूनःराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर एक अप्रैल को उत्तराखंड पहुंचेंगे. दो अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन और हरिद्वार शांतिकुंज के साथ योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम की तमाम तैयारियां की जा रही हैं.
1 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति कोविंद, पतंजलि के कार्यक्रम में होंगे शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने 2 दिवसीय दौरे पर एक अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे. 2 अप्रैल को राष्ट्रपति ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन, हरिद्वार के शांतिकुंज और बाबा रामदेव के पतंजलि के कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम की तमाम तैयारियां की जा रही हैं.
रामनाथ कोविंद
ये भी पढ़ेंः 'भारत को अमेरिका का गुलाम' वाले CM के बयान पर हरदा की चुटकी, बोले- धन्य है उनका इतिहास ज्ञान
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लग गये हैं. तीर्थ नगरी हरिद्वार में एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे कुंभ के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड अपने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रपति कोविंद एक अप्रैल को हरिद्वार पहुंचेंगे.
Last Updated : Mar 22, 2021, 12:13 PM IST