उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को जयंती पर किया याद, दी श्रद्धांजलि - राष्ट्रपति कोविंद

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज 86वीं जयंती है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड राजभवन देहरादून में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

President Ram Nath Kovind
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Dec 11, 2021, 10:50 AM IST

देहरादून: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड में हैं. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में भी शामिल हुए. भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) से आज देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं.

इतिहास के पन्नों पर 18 मई 2015:उत्तराखंड विधानसभा के संसदीय इतिहास में 18 मई का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. उत्तराखंड के 20 सालों के संसदीय इतिहास में यह पहला मौका था जब राष्ट्रपति ने सत्ता और विपक्ष के सभी सदस्यों को विधानसभा में संबोधित किया. उत्तराखंड विधानसभा में प्रणब मुखर्जी एक संसदीय शिक्षक की तरह पेश आए थे. उन्होंने सदस्यों को प्रजातांत्रिक और संसदीय मूल्यों का महत्व समझाते हुए आगाह भी किया था कि प्रश्नकाल के समय को जनता को समर्पित करें.

पढ़ें: नहीं रहे कांग्रेस के 'संकटमोचक' प्रणब दा, उत्तराखंड से था बेहद लगाव

एलबीएस अकादमी का दीक्षांत समारोह:9 दिसंबर 2016 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के 91वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. इस दीक्षांत समारोह में लगभग 397 अधिकारी शामिल थे. इस दौरान करीब 1 घंटे तक प्रणब दा एलबीएस अकादमी में रहे थे.

10 जुलाई 2017 बतौर राष्ट्रपति उत्तराखंड का था आखिरी दौरा:10 जुलाई 2017 को प्रणब मुखर्जी बतौर राष्ट्रपति अंतिम बार उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान प्रणब मुखर्जी ने राजपुर स्थित 'आशियाना' में बने नए एनेक्सी का उद्घाटन किया और उत्तराखंड की प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details