देहरादूनःसीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनरल बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी को उनका पुरस्कार दिया. बता दें कि जनरल रावत का पिछले साल हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था. उनके शौर्य को सलाम करते हुए सरकार ने उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया है. इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड की रहने वाली भारतीय महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया और डॉ. माधुरी बड़थ्वाल को भी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया था. पद्म पुरस्कार पाने वालों में कुल कुल 128 लोग शामिल हैं. इनमें चार को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि पद्म विभूषण भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2019 को देश के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया था.
वहीं, उत्तराखंड के लोक संगीत के संरक्षण और प्रचार के लिए वर्षों से निरंतर कार्य कर रहीं डॉ. माधुरी बड़थ्वाल को पद्मश्री से नवाजा गया. केंद्र सरकार की ओर से उन्हें पद्म सम्मान के लिए चुना गया था. डॉ. माधुरी बड़थ्वाल आल इंडिया रेडियो नबीबाजाद में पहली महिला संगीतकार रहीं हैं. यहीं से उन्होंने लोक संगीत के संरक्षण को प्रयास शुरू किए. डॉ. माधुरी बड़थ्वाल आज महिलाओं को गायन, वादन में प्रेरित करने के साथ ही प्रशिक्षण भी दे रहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः देश के पहले CDS बिपिन रावत का जन्मदिवस आज, उपलब्धियों का खजाना थे जनरल
ये हुए सम्मानित
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पैरालंपिक रजत पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को पद्म भूषण से सम्मानित किया.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने SII के एमडी साइरस पूनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित किया.
- गुरमीत बावा (मरणोपरांत) को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी बेटी ने पुरस्कार दिया.
- भारतीय निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को सिनेमा में उनके काम के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
- राधे श्याम खेमका (मरणोपरांत) को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में पद्म विभूषण मिला, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके पुत्र को पुरस्कार दिया.
- साहित्य और शिक्षा में उनके काम के लिए सच्चिदानंद स्वामी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया.
- हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पैरा-शूटर अवनी लेखरा को खेल श्रेणी में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
- राष्ट्रपति ने योग के क्षेत्र में स्वामी शिवानंद के योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
कौन थे सीडीएस बिपिन रावत? जन्म के साथ से ही बिपिन रावत का पहाड़ों से गहरा नाता रहा था. शायद ये एक बड़ी वजह रही कि उनके इरादे चट्टानों की तरह मजबूत थे. बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे. उनकी शुरुआती स्कूली पढ़ाई शिमला के एडवर्ड स्कूल में हुई. वो बचपन से ही चट्टानों और वादियों के बीच घिरे रहे थे. उनके पिता एलएस रावत भी सेना में बड़े अधिकारी थे. वे भारतीय सेना के डिप्टी चीफ के पद से रिटायर हुए थे.
साल 1978 में बिपिन रावत को देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पास आउट होने पर 11वीं गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में कमीशन के लिए चयनित किया गया था. बिपिन रावत भारतीय सैन्य एकेडमी के बेस्ट कैडेट थे. उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर भी मिला था. सीडीएस बिपिन रावत को उनके पूरे करियर में अनेकों सम्मान से नवाजा गया. इनमें अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और सेना मेडल आदि जैसे कई सम्मान शामिल रहे.
सीडीएस और सेना प्रमुख की जिममेदारी संभालने से पहले बिपिन रावत ने दक्षिणी कमान के कमांडर और सहसेनाध्यक्ष का पदभार भी संभाला था. उन्हें कांगो में यूएन के पीसकिपिंग मिशन में मल्टीनेशनल ब्रिगेड की कमान संभालने के साथ-साथ यूएन मिशन में सेक्रेटरी जनरल और फोर्स कमांडर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया था.