उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण, डॉ. माधुरी बड़थ्वाल और वंदना कटारिया को पद्मश्री - CDS General Bipin Rawat

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया. इसके साथ ही भारतीय महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया को राष्ट्रपति ने पद्मश्री से सम्मानित किया.

general bipin rawat
जनरल बिपिन रावत

By

Published : Mar 21, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 9:26 PM IST

देहरादूनःसीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनरल बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी को उनका पुरस्कार दिया. बता दें कि जनरल रावत का पिछले साल हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था. उनके शौर्य को सलाम करते हुए सरकार ने उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया है. इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड की रहने वाली भारतीय महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया और डॉ. माधुरी बड़थ्वाल को भी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया था. पद्म पुरस्कार पाने वालों में कुल कुल 128 लोग शामिल हैं. इनमें चार को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि पद्म विभूषण भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2019 को देश के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया था.

जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण, हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया और डॉ. माधुरी को पद्मश्री

वहीं, उत्तराखंड के लोक संगीत के संरक्षण और प्रचार के लिए वर्षों से निरंतर कार्य कर रहीं डॉ. माधुरी बड़थ्वाल को पद्मश्री से नवाजा गया. केंद्र सरकार की ओर से उन्हें पद्म सम्मान के लिए चुना गया था. डॉ. माधुरी बड़थ्वाल आल इंडिया रेडियो नबीबाजाद में पहली महिला संगीतकार रहीं हैं. यहीं से उन्होंने लोक संगीत के संरक्षण को प्रयास शुरू किए. डॉ. माधुरी बड़थ्वाल आज महिलाओं को गायन, वादन में प्रेरित करने के साथ ही प्रशिक्षण भी दे रहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः देश के पहले CDS बिपिन रावत का जन्मदिवस आज, उपलब्धियों का खजाना थे जनरल

ये हुए सम्मानित

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पैरालंपिक रजत पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को पद्म भूषण से सम्मानित किया.
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने SII के एमडी साइरस पूनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित किया.
  • गुरमीत बावा (मरणोपरांत) को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी बेटी ने पुरस्कार दिया.
  • भारतीय निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को सिनेमा में उनके काम के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
  • राधे श्याम खेमका (मरणोपरांत) को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में पद्म विभूषण मिला, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके पुत्र को पुरस्कार दिया.
  • साहित्य और शिक्षा में उनके काम के लिए सच्चिदानंद स्वामी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया.
  • हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पैरा-शूटर अवनी लेखरा को खेल श्रेणी में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
  • राष्ट्रपति ने योग के क्षेत्र में स्वामी शिवानंद के योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.

कौन थे सीडीएस बिपिन रावत? जन्म के साथ से ही बिपिन रावत का पहाड़ों से गहरा नाता रहा था. शायद ये एक बड़ी वजह रही कि उनके इरादे चट्टानों की तरह मजबूत थे. बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे. उनकी शुरुआती स्कूली पढ़ाई शिमला के एडवर्ड स्कूल में हुई. वो बचपन से ही चट्टानों और वादियों के बीच घिरे रहे थे. उनके पिता एलएस रावत भी सेना में बड़े अधिकारी थे. वे भारतीय सेना के डिप्टी चीफ के पद से रिटायर हुए थे.

साल 1978 में बिपिन रावत को देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पास आउट होने पर 11वीं गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में कमीशन के लिए चयनित किया गया था. बिपिन रावत भारतीय सैन्य एकेडमी के बेस्ट कैडेट थे. उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर भी मिला था. सीडीएस बिपिन रावत को उनके पूरे करियर में अनेकों सम्मान से नवाजा गया. इनमें अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और सेना मेडल आदि जैसे कई सम्मान शामिल रहे.

सीडीएस और सेना प्रमुख की जिममेदारी संभालने से पहले बिपिन रावत ने दक्षिणी कमान के कमांडर और सहसेनाध्यक्ष का पदभार भी संभाला था. उन्हें कांगो में यूएन के पीसकिपिंग मिशन में मल्टीनेशनल ब्रिगेड की कमान संभालने के साथ-साथ यूएन मिशन में सेक्रेटरी जनरल और फोर्स कमांडर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया था.

बिपिन रावत ने कई लेख लिखे थे, जो दुनियाभर में काफी मशहूर हैं. जनरल बिपिन रावत के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा पर लिखे गये अनेकों लेख दुनियाभर के कई जर्नल्स में प्रकाशित भी किए गए. सीडीएस बिपिन रावत के हुनर की जितनी सराहना की जाए, वो कम ही होगी. सीडीएस बिपिन रावत को मिलिट्री मीडिया स्ट्रैटिजिक स्टडीज पर शोध के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से भी नवाजा गया था. बिपिन रावत को उभरती चुनौतियों से निपटने, नॉर्थ में मिलिट्री फोर्स के पुनर्गठन, पश्चिमी फ्रंट पर लगातार जारी आतंकवाद व प्रॉक्सी वॉर और पूर्वोत्तर में जारी संघर्ष के लिहाज से सबसे सही विकल्प माना जाता था.

पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक: उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने तत्कालीन जनरल बिपिन रावत के ही नेतृत्‍व में 29 सितंबर 2016 को पाकिस्‍तान में स्थित आतंकी शिविरों को ध्‍वस्‍त करने के लिए सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी. भारत द्वारा पाकिस्‍तान की सीमा में की गई इस तरह की ये पहली स्‍ट्राइक थी.

इस सर्जिकल स्‍ट्राइक को हर तरह से ट्रेंड पैरा कमांडो ने अंजाम दिया था. इसके ऑपरेशन के लिए जहां जमीन पर कमांडोज ने अपनी सटीक भूमिका निभाई थी. वहीं अं‍तरिक्ष में मौजूद भारतीय सैटेलाइट की भी मदद ली गई थी. रातों-रात हुई इस स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान बुरी तरह से बौखला गया था. इस स्‍ट्राइक ने पाकिस्‍तान की काली करतूतों को दुनिया के सामने लाया था.

म्यांमार में स्ट्राइक: म्यांमार में जून 2015 में मणिपुर में आतंकी हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद 21 पैरा कमांडो ने सीमा पार जाकर म्यांमार में आतंकी संगठन एनएससीएन के कई आतंकियों को ढेर कर दिया था. तब 21 पैरा थर्ड कॉर्प्स के अधीन थी, जिसके कमांडर बिपिन रावत ही थे.

पिता से मिली थी सेना में जाने की प्रेरणा: सेना में उनकी सेवा को देखते हुए उन्‍हें उत्तर युद्ध सेवा मेडल, एवीएसएम, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विदेश सेवा मेडल मिला. बता दें कि जनरल रावत के पिता भी सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे और 1988 में उप सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए थे. उनका नाम लक्ष्‍मण सिंह रावत था. बिपिन रावत को सेना में जाने की प्रेरणा उनके पिता से ही मिली थी.

सीडीएस बिपिन रावत की उपलब्धियां:म्यांमार में नगा आतंकियों के खिलाफ सफल सर्जिकल स्ट्राइक की थी. म्यांमार सर्जिकल स्ट्राइक वाली टीम को बिपिन रावत ने लीड किया था. सितंबर 2016 में PoK सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन आल आउट किया था. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी.

आतंकी बुरहान वानी समेत हिज्बुल, लश्कर, जैश के कई टॉप कमांडर ढेर किए थे. आर्टिकल 370 के बाद जम्मू कश्मीर के हालात को काबू किया था. सीमापार से होने वाली घुसपैठ पर लगाम लगाई थी. सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. पाकिस्तान को सख्त लहजे में जवाब देने में मुखर रहे थे बिपिन रावत. जनरल बिपिन रावत को उनके जन्मदिवस पर ईटीवी भारत की ओर से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.

Last Updated : Mar 21, 2022, 9:26 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details