मसूरी: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार मसूरी पहुंचे हैं. कांग्रेस द्वारा उनका शॉल देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर बॉबी पंवार ने कहा कि उनका संगठन लगातार नकल विरोधी और पेपर लीक मामले को लेकर काम कर रहे हैं. प्रदेश सरकार को लगातार जगाने का प्रयास किया जा रहा है.
पेपर माफिया से मिले हैं सफदेपोश- बॉबी पंवार: बॉबी ने कहा कि सरकार से पेपर लीक मामले की कांग्रेस और भाजपा शासन में हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, परन्तु इसके लिए सरकार तैयार नहीं है. सरकार के कई अधिकारी और सफेदपोश पेपर लीक माफियाओं से मिले हुए हैं. वह नहीं चाहते कि पेपर लीक माफिया पकड़े जायें. उन्होंने कहा कि उनका सक्रिय राजनीति में जाने का कोई विचार नहीं है. वह युवाओं की लड़ाई लड़ते रहेंगे, जिससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके.
सरकार की हल्की पैरवी से छूटे परीक्षा माफिया:बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच मांग कर रहे हैं, परंतु सरकार इसको कराने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई प्रदेश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना है. भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता लाई जाए, जिसकी लड़ाई वह लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़े परीक्षा माफिया पर गैंगस्टर लगा हुआ था, जिनके द्वारा एक नहीं कई पेपरों को लीक किया गया है. परन्तु सरकार के द्वारा कोर्ट में हल्की पैरवी किये जाने के कारण वह जेल से बाहर निकल गए हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Paper Leak: बॉबी पवार शुरू किया सत्याग्रह, भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े
पेपर लीक की सीबीआई जांच जरूरी-बॉबी पंवार:बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि सरकार स्वयं चाहती है कि पेपर लीक माफिया जेल से बाहर आए और चुनाव के लिए पैसे इकट्ठा करने का रास्ता साफ हो सके. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच इसलिए जरूरी है क्योंकि उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा भर्ती घोटाले को खोला गया. जिसकी जांच एसआईटी और एसटीएफ द्वारा की गई. परन्तु पेपर लीक मामला सचिवालय से लेकर विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास तक फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां पर बड़े अधिकारी और नेता पेपर लीक मामले से जुड़े हुए हैं, ऐसे में एसआईटी और एसटीएफ इन लोगों को नहीं पकड़ पायेगी. इसलिये पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि अधीनस्थ आयोग सेवा चयन में कुछ हद तक मशीनरी ठीक हुई है. परंतु लोक सेवा आयोग में गोपन और अतिगोपन के अधिकारी तक पकड़े गए परन्तु जांच नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाला चाहे कांग्रेस के कार्यकाल में हुए हो, चाहे भाजपा के शासन में, सब की सीबीआई जांच होनी चाहिये.
ये भी पढ़ें: बॉबी पंवार बोले, 'मुझ पर लगे सारे आरोप निराधार, पुलिस अगर साबित कर दें तो सजा भुगतने को तैयार'
नकल विरोधी कानून कमजोर- बॉबी पंवार:बॉबी पंवार ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून लाया गया, परंतु वह कमजोर है. अभी भी नकल और पेपर लीक माफिया कानून की गिरफ्त से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कोर्ट में कमजोर पैरवी के कारण हाकम सिंह जैसे माफिया बाहर आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश के जुड़े मूसा जैसे लोग बाहर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून के तहत अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो गलत है. मुख्यमंत्री कह कुछ रहे हैं और धरातल पर कुछ और चल रहा है.
ये भी पढ़ें: PMGSY टेंडर में भ्रष्टाचार का बॉबी पंवार ने लगाया आरोप, अभियंता को निलंबित करने की मांग