देहरादून:बीजेपी में अभी तक प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल का झगड़ा थमा भी नहीं था कि एक और नए विवाद ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ताजा मामला उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आदेश सैनी और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल से जुड़ा है. आदेश सैनी ने विधायक कर्णवाल से अपनी जान को खतरा बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कर्णवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
पढ़ें- CM हेल्पलाइन पर शहरों से जमकर आ रहीं शिकायतें, ग्रामीण क्षेत्रों का आंकड़ा बेहद कम
इसी को लेकर आदेश सैनी ने बुधवार को देहरादून में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लंबे समय से सत्ताधारी पार्टी के विधायक देशराज कर्णवाल उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. सैनी का आरोप है कि विधायक कर्णवाल सत्ता का दुरुपयोग करके उन्हें झूठे मामलों में फंसाना चाहते हैं.
सैनी के मुताबिक विधायक कर्णवाल पहले भी उनके ऊपर 8 के करीब झूठे मुकदमें दर्ज करा चुके है. होली पर भी कर्णवाल ने सैनी को एससी/एसटी के झूठे मुकदमें में फंसा कर जेल भिजवा दिया था. सैनी ने विधायक कर्णवाल के साथ उनकी पत्नी वैंजयति माला पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पढ़ें- करोड़ों की ठगी करने वाले नटवरलाल भाइयों की संपत्ति होगी कुर्क, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
सैनी का आरोप है कि विधायक कर्णवाल और उनकी पत्नी उत्तराखंड में अवैध तरीके से आरक्षण का लाभ ले रहे हैं. विधायक और उनकी पत्नी मूलरूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं. दोनों फर्जी प्रमाण-पत्रों के जरिए उत्तराखंड में लाभ ले रहे हैं. उनके मुताबिक विधायक कर्णवाल की पत्नी उत्तराखंड में शिक्षिका की नौकरी कर रहीं थी, जबकि 2012 में चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन उन्होंने दोबारा से नौकरी हासिल कर ली है. सैनी ने पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी से कराए जाने की मांग की है.