उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने स्वामी चिदानंद से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - ऋषिकेश हिंदी समाचार

ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से खास मुलाकात की. इस दौरान दोनों में सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छता को लेकर खास बातचीत हुई.

rishikesh
ऋषिकेश पहुंचे सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष

By

Published : Jan 6, 2020, 2:29 PM IST

ऋषिकेश:राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजी भाई जाला ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने को लेकर विस्तार से चर्चा की. स्वामी चिदानंद ने बताया कि फरवरी 2020 में स्वच्छता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.

वहीं, स्वामी चिदानंद सरस्वती का कहना है कि स्वच्छता के अभाव में देश की जनता को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए अब हमें स्वच्छता को लेकर खुद ही ठोस कदम उठाना होगा. लोगों को स्वच्छता के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी. तब ही इसके अच्छे परिणाम सामने आ सकेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने राष्ट्र को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाना है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: स्वच्छता पर निगम प्रशासन की होगी परीक्षा, शुरू होने जा रहा ये काम

इस दौरान मनहर वालजी भाई जाला ने कहा कि, भारत को स्वच्छ बनाए रखने में सबसे बड़ा योगदान हमारे स्वच्छता कर्मी भाई-बहनों का है. वालजी ने कहा कि वर्तमान समय में स्वच्छता कर्मियों के प्रति लोगों का नजरिया काफी हद तक बदला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details