ऋषिकेश:राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजी भाई जाला ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने को लेकर विस्तार से चर्चा की. स्वामी चिदानंद ने बताया कि फरवरी 2020 में स्वच्छता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.
वहीं, स्वामी चिदानंद सरस्वती का कहना है कि स्वच्छता के अभाव में देश की जनता को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए अब हमें स्वच्छता को लेकर खुद ही ठोस कदम उठाना होगा. लोगों को स्वच्छता के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी. तब ही इसके अच्छे परिणाम सामने आ सकेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने राष्ट्र को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाना है.