विकासनगर:जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष (Jan Sangharsh Morcha President) रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के सरकारी बैंकों में 423 चतुर्थ श्रेणी सहयोगी, गार्ड, कर्मचारियों की भर्ती कराई गई थी. जिसमें देहरादून, अल्मोड़ा व उधम सिंह नगर जनपद में बड़े पैमाने पर जालसाजों ने भर्ती घोटाले को अंजाम दिया था. जिसको लेकर सरकार ने 1 अप्रैल 2022 को जांच कमेटी गठित (Inquiry committee constituted) कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे. जांच कमेटी द्वारा अक्टूबर 2022 में शासन को रिपोर्ट सौंप दी गई थी. लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी रिपोर्ट को सार्वजनिक ना करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
नौकरी घोटाले को लेकर रघुनाथ सिंह नेगी मुखर, कहा- कब होगी रिपोर्ट सार्वजनिक
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष (Jan Sangharsh Morcha President) रघुनाथ सिंह नेगी ने सरकार से नौकरियों में हुए घोटाले को उजागर करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जांच कमेटी द्वारा अक्टूबर 2022 में शासन को रिपोर्ट सौंप दी गई थी. लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी रिपोर्ट को सार्वजनिक ना करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि जनपद देहरादून की भर्तियों में बड़े पैमाने पर धांधली की गई थी. यही स्थिति अन्य जनपदों की हुई थी, जिसमें एक पद पर 10 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक बेचा गया, जिसकी पुष्टि जालसाजी में नौकरी पाए अभियार्थियों के बैंक खातों में हुए लेनदेन की डिटेल से हुई है.
पढ़ें-यमकेश्वर में बनेगा जैव विविधता पार्क और हर्बल गार्डन, विकसित होगी बायो फार्मिंग
हैरान करने वाली बात है कि घोटालेबाजों ने अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ बैंकों में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों के रिश्तेदारों परिजनों से मोटी रकम हासिल कर नौकरियां बांट दी. जन संघर्ष मोर्चा सरकार से शीघ्र ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने व उस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करता है.