देहरादून: कोरोना काल में राज्य की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है. हालांकि, अनलॉक के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है, लेकिन अब भी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को कोरोना का डर सता रहा है.
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को सता रहा कोरोना का डर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता कहते हैं कि व्यापार में तभी तेजी आ सकती है, जब कोरोना नियंत्रण में रहे. अगर कोरोना नियंत्रण में नहीं हुआ तो आने वाले त्योहारी सीजन पर भी इसका असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना का डर सता रहा है.
पढ़ें- हरक सिंह रावत को निमोनिया की शिकायत, दिल्ली मेदांता ले जाने पर हो रहा विचार
हालांकि, राज्य सरकार का राजस्व सितंबर 2019 के मुकाबले इस साल बढ़ा है, जिसे त्योहारी सीजन से पहले कारोबार में आई इस तेजी को राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. अनलॉक की प्रक्रिया के बाद राज्य में ऑटोमोबाइल सेक्टर ने गति पकड़ ली है. वाहन, कलपुर्जों के उत्पादन के साथ ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है. इससे सरकार को अच्छा टैक्स मिला है. इसके अलावा एफएमसीजी, फार्मा, निर्माण सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर भी उबर रहा है, इसमें अभी और तेजी आने की उम्मीद है.