उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने CAU पर लगाए आरोप, सरकार से की जांच की मांग - विजय प्रताप मल्ल

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन कोहली ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी कार्य सचिव द्वारा किए जाते है. जबकि गोल्ड कप क्रिकेट संघ का अध्यक्ष होने के नाते उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 10:31 PM IST

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने CAU पर लगाए आरोप.

देहरादूनः देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मदन कोहली ने मीडिया से बात करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मदन कोहली का कहना है कि एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराती है और इसका पंजीकरण 20 मई 2022 को हुआ था. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद से अभी तक संस्था की ओर से कोई भी मासिक बैठक, वार्षिक आमसभा या फिर विशेष आम सभा नहीं कराई गई है.

उन्होंने कहा कि सोसाइटी के नियमों के तहत मासिक बैठक व आमसभा करनी जरूरी होती है. लेकिन संस्था द्वारा वर्ष 2022 में गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराया गया था. टूर्नामेंट के बाद आयोजन में खर्च हुई धनराशि के संबंध में संस्था के सदस्यों की ओर से कोई लेखा-जोखा आज तक प्रस्तुत नहीं किया गया. मदन कोहली का कहना है कि उनके द्वारा कई बार संस्था के सचिव से आग्रह किया गया कि एसोसिएशन की एक बैठक बुलाई जाए, लेकिन उन्होंने टालमटोली की.

उन्होंने कहा कि ऐसे में एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन से लेकर आज तक सभी कार्य सचिव द्वारा किए जाते रहे. लेकिन एसोसिएशन के किसी भी कार्य की जानकारी बतौर अध्यक्ष उन्हें नहीं दी गई. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि संस्था के कोषाध्यक्ष एएस मेघवाल के निधन के बाद से कोषाध्यक्ष पद पर ना तो अभी तक चुनाव कराए गए और ना ही सर्वसम्मति से इस पद पर किसी व्यक्ति को नियुक्त किया गया. इसके ठीक उलट किसी अन्य व्यक्ति से एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य कराए जा रहे हैं.

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरोप लगाए कि यह जानकारी भी आ रही है कि संस्था का नाम में परिवर्तन करके कुछ और नाम रखने की योजना बनाई जा रही है, जिसका वह विरोध करते हैं. उन्होंने मांग उठाई कि एसोसिएशन में हुए नियम विरुद्ध कार्यों और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ सरकार विस्तृत जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

सीएयू ने आरोपों का किया खंडनःक्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल का कहना है कि देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष की ओर से लगाए गए तमाम आरोप निराधार हैं. पिछले साल गोल्ड कप का नया फॉरमेशन हुआ था. इसी बीच कोषाध्यक्ष रहे एएस मेघवाल का निधन हो गया. ऐसे में बहुत बड़ा कारण रहा कि बैलेंस शीट नहीं बन पाई. जहां तक नए कोषाध्यक्ष के नॉमिनेशन का सवाल है, इसमें नये कोषाध्यक्ष को सर्वसम्मति से बनाने के लिए 2 दिन पूर्व बैठक बुलाई गई थी. एसोसिएशन के अध्यक्ष को जब यह जानकारी थी कि गोल्ड कप के कोषाध्यक्ष का निधन हो गया है. ऐसे में उनकी जगह किसी और को कोषाध्यक्ष बनाया जाना था, जिनके मार्फत आय-व्यय की बैलेंस शीट बननी थी.

ये भी पढ़ेंःCricket Association of Uttarakhand: एक साल के लिए कमेटी का गठन, बांटी गई जिम्मेदारी

Last Updated : Jun 6, 2023, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details