उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: चीन सीमा से सटे चार ट्रेकिंग रूट खोलने का रास्ता साफ

बैठक में शिवालिक एलीफेन्ट रिजर्व की अधिसूचना को निरस्त करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही लालढ़ांग-चिल्लरखाल मार्ग की स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड को दोबारा प्रस्ताव भेजा जाएगा.

State Wildlife Board meeting
राज्य वन्यजीव बोर्ड की 16वीं बैठक

By

Published : Nov 24, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 11:18 PM IST

देहरादून: चीन सीमा से सटे गंगोत्री नेशनल पार्क की जादुंग और नेलांग घाटी में चार ट्रेकिंग रूट खोलने का रास्ता साफ हो गया है. मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य वन्यजीव बोर्ड की 16वीं बैठक की गई. जिसमें चार ट्रेकिंग रूट पर चर्चा हुई.

बैठक में शिवालिक एलीफेन्ट रिजर्व की अधिसूचना को निरस्त करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही लालढ़ांग-चिल्लरखाल मार्ग की स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड को दोबारा प्रस्ताव भेजा जाएगा. प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में गंगोत्री नेशनल पार्क में नादुंग-जनकताल, जसपुर-ब्रह्मीखाल, नेलांग दुमकू-चोरगाड़ और झाला-अवान बुग्याल ट्रेकिंग रूट खोलने पर जोर दिया जा रहा है.

पढ़ें-एकादशी से होगा पांडव नृत्य, मंदाकिनी-अलकनंदा तट पर गंगा स्नान करेंगे देव निशान

हालांकि, ये क्षेत्र इनर लाइन के दायरे में आते हैं. ऐसे मे राष्ट्रीय पार्क में होने के कारण इन रूट को खोलने को राज्य वन्यजीव बोर्ड से अनुमति लेना जरूरी है. इसके बाद इनके लिए इनर लाइन परमिट लिए जाने हैं. वहीं, मंगलवार को हुई राज्य वन्यजीव की 16वीं बैठक में ट्रेकिंग रूट्स को खोलने पर सहमति बन गयी है.

बैठक में इस योजनाओं पर बनी सहमति

  • गोविन्द वन्य जीव विहार वन क्षेत्र के तहत पीएमजीएसवाई ने उत्तरकाशी जिले के मोरी में नैटवाड़ से नुराणू तक 12 किमी मोटर मार्ग.
  • नैटवाड़ से हल्द्वाड़ी तक 23 किमी मोटर मार्ग.
  • हल्द्वाड़ी से सेवा मोटर मार्ग लम्बाई लगभग 13 किमी.
  • पॉव से सिरगा तक 08 किमी मोटर मार्ग.
  • साथ ही चमोली जिले के केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के तहत रूद्रनाथ मन्दिर पेयजल योजना.
  • कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत रामनगर क्षेत्र में धनगढ़ी नाले में 150 मीटर पुल का निर्माण.
  • पनोद नाले में 90 मीटर स्पान का पुल के साथ ही गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के अन्तर्गत नादुंग से जनकताल ट्रेक रूट से 10 किमी खोले जाने, दुमकू से चोरगाड़ ट्रेक रूट 18 किमी खोले जाने, झाला से अवाना बुग्याल 10 किमीखोले जाने. जसपुर से ब्रहमीताल ट्रेक रूट को 14 किमी खोले जाने का निर्णय लिया गया है.
Last Updated : Nov 24, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details