उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ऐतिहासक बनाने की तैयारी, देहरादून परेड ग्राउंड में होगा मुख्य कार्यक्रम - traffic plan for independence day

देहरादून में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है. परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के लिए पंडाल बनाये जा रहे हैं. शहर भर में आजादी के गीतों को लोगों तक पहुंचाया जाए, इसके लिए म्यूजिक सिस्टम भी तैयार किया गया है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है.

75th anniversary of independence
आजादी की 75वीं वर्षगांठ

By

Published : Aug 13, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 5:38 PM IST

देहरादून: देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां की जा रही हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में इसके लिए फिलहाल प्राथमिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. ग्राउंड को बेहतर बनाने का काम हो रहा है. खास बात ये है कि इस बार आजादी को लेकर होने वाले इस कार्यक्रम को पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा भव्य बनाया जाएगा.

देहरादून परेड ग्राउंड (Dehradun Parade Ground) में इन दिनों स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के लिए होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं. मुख्य पांडाल के साथ करीब 5 और भी पंडाल तैयार किए जा रहे हैं. जहां विशेष अतिथि कार्यक्रम को देखने के लिए मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि मॉनसून को देखते हुए इस बार पांडाल वाटर प्रूफ बनाया गया है.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर तैयारी
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान शुरू, सीएम धामी ने चंपावत से किया आगाज

कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) समेत कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे. स्वतंत्रता दिवस को लेकर ट्रैफिक प्लान (traffic plan for independence day) तैयार किया गया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष रूप से तैयारी की गई है. हालांकि परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी के तहत काम चल रहा है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए इसी मैदान में प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम में एंट्री से लेकर एग्जिट प्वाइंट तक के गेट को भी विशेष रूप से सुसज्जित करने की तैयारी है. पूरे शहर में आजादी के गीतों को लोगों तक पहुंचाया जाए, इसके लिए म्यूजिक सिस्टम भी तैयार किया गया है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details