उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अब एयरबस की उड़ान होगी संभव, विस्तारीकरण का खाका तैयार

देहरादून शहर के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में जल्द ही 150 सीटों से ज्यादा की एयरबस उड़ान भरने जा रही हैं. जिसकी जानकारी मुख्यसचिव द्वारा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को दी.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट

By

Published : Oct 27, 2019, 8:42 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 9:02 AM IST

देहरादून:शहर के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा रनवे की लंबाई बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जल्द ही रनवे को 2100 मीटर से बढ़ाकर 2700 मीटर तक कर दिया जाएगा.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अब एयरबस की उड़ान होगी संभव

बता दें कि वर्तमान में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट की लंबाई 2,100 मीटर से ज्यादा है. जिसको बढ़ाकर 2,700 मीटर से ज्यादा करने की तैयारी की गयी है. जिसके बाद एयरबस की उड़ान का रास्ता साफ होता दिख रहा है. इस प्रस्ताव की जानकारी मुख्य सचिव उत्पल कुमार द्वारा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को दी गयी.

पढ़ें-मसूरी में शहीदों की याद में जलाए गये दीये, इस दीपावली पर दिया ये खास संदेश

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं रनवे के विस्तारीकरण के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 150 सीटर से ज्यादा वाली एयरबस उतर पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से पंतनगर एयरपोर्ट पर भी एयर स्ट्रिप की लंबाई बढ़ाने पर चर्चा की गई.

Last Updated : Oct 27, 2019, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details