देहरादून: प्रदेश में राज्य सरकार के निर्देश पर अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को बसों और स्पेशल ट्रेनों के जरिए लाजा जा रहा है. वहीं, अब जिला प्रशासन विदेश में फंसे लोगों को लाने की तैयारी में है. जिलाधिकारी ने वंदे भारत योजना के तहत विदेश आने-जाने वाले लोगों के लिये पास जारी करने के निर्देश दिये हैं.
जिलाधिकारी ने पास जारी करने के लिये सिटी मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल को जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को केंद्र सरकार के गृह और विदेश नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत पास जारी करने के लिए कहा गया है.
विदेशों से लाये जाएंगे उत्तराखंड प्रवासी. पढ़ें:लॉकडाउन के बीच गंवा दी नौकरी, फिर भी हर रोज बेजुबानों को खाना खिला रही मुग्धा
वहीं, विदेश जाने और आने वाले लोगों को देहरादून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट या फिर कलेक्ट्रेट के ड्राप बॉक्स में आवेदन कर सकते हैं. साथ ही dehradun.nic.in पर भी अप्लाई कर सकते हैं.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वंदे भारत योजना के तहत विदेश में फंसे लोगों को लिये फ्लाइट ऑपरेशन शुरू किया गया है. इन फ्लाइट्स से आने वाले लोगों को भारत सरकार की तरफ से चिन्हित की गयी जगहों पर 14 दिनों तक क्वारंटाइन किया जाएगा. जिसके बाद क्वारंटाइन सर्टिफिकेट लेकर अपने घर में 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा.