देहरादून:देश के साथ ही प्रदेश के विभिन्न मैदानी इलाकों में प्रदूषण का स्तर साल दर साल बढ़ता जा रहा है. वहीं बात करें प्रदेश के पहाड़ी जनपदों की तो यहां वायु प्रदूषण की वर्तमान स्थिति क्या है इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है. ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जल्द ही प्रदेश के सभी 13 जनपद मुख्यालयों और नगर निगम में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग यंत्र लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे इस बात का सही आकलन हो सकेगा कि आखिर प्रदेश के पहाड़ी जनपदों की आबोहवा कितनी स्वच्छ और शुद्ध रह गई है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने बताया कि कुछ महीने पहले हुई बोर्ड बैठक में प्रदेश के सभी 13 जनपदों के जिला मुख्यालयों में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग यंत्र लगाने पर सहमति बन चुकी है. ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जल्दी वायु प्रदूषण की जांच के लिए सभी सभी जनपदों में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग यंत्र लगाने की तैयारी कर रहा है.