उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में खेल यूनिवर्सिटी बनाने की कवायद तेज, जानें कहां बनेगी और क्या है इसकी तैयारी

उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी खेल यूनिवर्सिटी की कवायद शुरू हो गई है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि खेल यूनिवर्सिटी को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी गंभीर हैं और इसको लेकर अधिकारियों से समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 9:41 AM IST

देहरादून:गुजरात और मणिपुर के बाद अब उत्तराखंड में भी खेल यूनिवर्सिटी की कवायद शुरू हो गई है. खेल विभाग द्वारा उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को लेकर रोड मैप तैयार किया जा रहा है. वहीं स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को लेकर जगह के चयन की प्रक्रिया भी अपने अंतिम चरण पर है.

खेलों को बढ़ावा देने की कवायद:प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल को अगले आयाम तक ले जाने के लिए उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कॉन्सेप्ट पर उत्तराखंड खेल विभाग काम करने जा रहा है. बता दें कि इस वक्त राज्य में एक देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और दूसरा पिथौरागढ़ में स्पोर्ट्स कॉलेज मौजूद है. इनमें 12वीं कक्षा तक की शिक्षा की व्यवस्था है. वहीं 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश में खेल के साथ-साथ शिक्षा का एक बेहतरीन एनवायरनमेंट देने के लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर काम किया जा रहा है. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में डिग्री और पीजी कोर्सेज के साथ-साथ खेलों के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म और परिष्कृत व्यवस्था की कल्पना के साथ सरकार और खेल विभाग ने इसके लिए कवायद शुरू की है.
पढ़ें-एथलीट मानसी ने मांगी नौकरी, तो सरकार ने गिनाए 'एहसान', खेल मंत्री रेखा आर्य ने थमाया खर्चे का ब्यौरा

खेल मंत्री ने क्या कहा:खेल मंत्री रेखा आर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में प्लान की जा रही खेल यूनिवर्सिटी को लेकर समीक्षा की गई. इसमें चर्चा की गई कि गुजरात की सफल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कंसल्टेंसी में उत्तराखंड में खेल यूनिवर्सिटी को विकसित किया जाए. जिसके लिए गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से सलाहकार के रूप में किसी एक विशेषज्ञ के तत्वाधान में उत्तराखंड में खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाए.

साथ ही यह भी चर्चा की गई कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में मौजूद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को सम्मिलित करते हुए यहां पर खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाए. रेखा आर्य ने बताया कि हल्द्वानी में मौजूद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के अलावा इससे लगी तकरीबन 100 एकड़ की भूमि को खेल यूनिवर्सिटी के लिए चयनित किए जाने की प्रक्रिया जारी है. इसको लेकर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है और इस दिशा में कार्य तेज गति से चल रहा है.
पढ़ें-गोल्ड मेडल जीतने के बाद छलका Athlete Mansi Negi का दर्द, बोलीं- सिर्फ बधाई नहीं नौकरी भी दीजिए सरकार

खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर प्लेटफॉर्म:खेल मंत्री ने कहा कि खेल यूनिवर्सिटी को लेकर सरकार की तरफ से सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है. इस संबंध में एक्ट बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है. जल्द ही उत्तराखंड की खेल यूनिवर्सिटी अपने अस्तित्व में आएगी. उन्होंने कहा कि देश भर में कुछ ही राज्य हैं जो कि खेल यूनिवर्सिटी को लेकर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. इनमें गुजरात, मणिपुर, उत्तर प्रदेश हैं. अब उत्तराखंड में भी कवायद शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के युवा उत्तराखंड के लिए यह एक बड़ा कदम होगा. ये उत्तराखंड के खेल और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details