देहरादूनः विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद शीतकालीन खेलों के आयोजन की उम्मीदें बढ़ गई हैं. ऐसे में समय से पहले हुई बर्फबारी विंटर गेम्स के लिए खिलाड़ियों का इंतजार कर रही है. वहीं, इस बार हुई भारी बर्फबारी विंटर गेम्स के लिए भी बहुत अनुकूल मानी जा रही है. जिसके बाद अब प्रशासन ने आयोजन की तैयारियां तेज कर दी है.
गौर हो कि 2011 में उत्तराखंड के औली में सैफ विंटर गेम्स आयोजित हो चुके हैं. उधर, साल 2018 में पर्यटन विभाग द्वारा यहां एफआइएस रेस कराया जाना था. जिसके लिए प्रदेश सरकार के पास तिथि भी आ चुकी थी. वहीं, बेहद कम बर्फबारी के चलते रेस प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी. ऐसे में उस दौरान पर्यटन विभाग ने कृत्रिम बर्फ बनाने के तमाम प्रयास भी किए, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पायी.