उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ 2021: सतपाल महाराज बोले- भव्य होगा कुंभ, बनाया जा रहा रोडमैप - महाभारत सर्किट हाउस योजना

2021 में हरिद्वार में 12 साल बाद कुंभ होने वाला है. इसे लेकर सतपाल महाराज ने बताया कि आगामी कुंभ मेले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि सड़कें, ब्रिज और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किये जा रहे हैं, ताकि सफलता पूर्वक कुंभ को सम्पन्न किया जा सके. वहीं राज्य सरकार इस बार पिछले बार की अपेक्षा बेहतर व्यवस्थाएं करने की बात कह रही है.

हरिद्वार गंगा घाट

By

Published : Sep 11, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 9:25 PM IST

देहरादून: हरिद्वार में 2021-22 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके साथ ही कुंभ मेले का रोडमैप भी तैयार किया जा रहा है, ताकि पिछले कुंभ के मुकाबले इस बार बेहतर और भव्य कुंभ का आयोजन किया जा सके. वहीं महाभारत सर्किट हाउस अबतक अधर में लटका हुआ है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में हर 12 साल बाद होने वाले कुंभ मेले की तैयारी शासन स्तर पर तेज हो गयी है. उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में पहली बार साल 2010 में कुंभ मेला आयोजित किया गया था. इस दौरान देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचे थे. जिसे देखते हुए राज्य सरकार इस बार पिछले बार की अपेक्षा बेहतर व्यवस्थाएं करने की बात कह रही है.

पढे़ं-उत्तराखंड सरकार पर बढ़ता कर्ज, वायु सेना के पत्र से तेज हुई हलचल

वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि आगामी कुंभ मेले को लेकर तैयारियां ठीक चल रही हैं. उन्होंने कहा कि सड़कें, ब्रिज और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किये जा रहे हैं, ताकि सफलता पूर्वक कुंभ को सम्पन्न किया जा सके. महाराज ने बताया कि कुंभ से अमृत की बूंद गिरती हैं, जिसका काफी महत्व है.

अधर में लटकी महाभारत सर्किट हाउस बनाने की योजना

देवभूमि उत्तराखंड में महत्वपूर्ण महाभारत सर्किट हाउस बनाने की योजना अधर में लटकती नजर आ रही है. पिछले साल ही राज्य सरकार ने महाभारत सर्किट का प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया था. जिससे केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना में महाभारत सर्किट योजना को शामिल किया जा सके. लेकिन महाभारत सर्किट योजना में कमियां होने के चलते इस महत्वकांक्षी योजना पर कोई फैसला नहीं हो पाया है.

वहीं सतपाल महाराज ने बताया कि महाभारत सर्किट हाउस बनाने को लेकर जो प्रजेंटेशन बनाया गया था, उसमें कुछ कमियां है, जिसे सही करके फिर से प्रजेंटेशन दिखाया जाएगा. लिहाज अगर प्रजेंटेशन सही होगा तो निश्चित तौर पर केंद्र से मदद मिलेगी.

Last Updated : Sep 11, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details