उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं. कार्यक्रम को भव्य बनानों को लेकर आज एक बैठक की गई.

Preparations intensify for the third convocation of Sridev Suman University
तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय

By

Published : May 28, 2022, 9:53 PM IST

देहरादून: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर कुलपति प्रो पीपी ध्यानी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी संस्थानों के चेयरमैन एवं निदेशकों के साथ बैठक की.प्रो ध्यानी ने बताया विवि से सम्बद्ध निजी संस्थान तृतीय दीक्षांत समारोह में अपने ध्वज एवं स्टैंडी (बैनर) लगायेंगे. जिसमें उनके संस्थानों के उत्कृष्ठ कार्य एवं गतिविधियां उल्लेखित होंगी.

दीक्षांत समारोह को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सहयोग की अपील की है. कुलपति प्रो ध्यानी ने कहा दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिये गठित विभिन्न समितियों को आवंटित कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरे किये जाने हेतु समितियां कटिबद्ध है. इस मौके पर कुलसचिव खेमराज भट्ट ने निजी संस्थानों को अवगत कराया गया कि कार्यक्रम में संस्थानों के चेयरमैन एवं निदेशकों को आमंत्रण हेतु निमंत्रण दिया जायेगा. जिस पर संबंधित की स्वीकृति के उपरांत ही सम्बंधित को पृथक से स्थान एवं अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी.

पढ़ें-श्रीनगर में शराबी चालक गिरफ्तार, नशे में दौड़ा रहा था चारधाम तीर्थयात्रियों की बस

इसके अतिरिक्ति कोई संस्थान अपने किसी चिर-परिचित के नाम से स्वर्ण पदक (टॉपर छात्र/छात्राओं को दिये जाने हेतु) विश्वविद्यालय को देना चाहता है तो इस संबंध में विश्वविद्यालय से नियमानुसार अनुमति लेनी होगी. जिसके बाद ही वितरण के संबंद्ध में निर्णय लिया जायेगा. इसके अतिरिक्त निजी संस्थानों द्वारा अपनी समस्याओं को कुलपति के सम्मुख प्रमुखता से उठाया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details