देहरादून: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर कुलपति प्रो पीपी ध्यानी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी संस्थानों के चेयरमैन एवं निदेशकों के साथ बैठक की.प्रो ध्यानी ने बताया विवि से सम्बद्ध निजी संस्थान तृतीय दीक्षांत समारोह में अपने ध्वज एवं स्टैंडी (बैनर) लगायेंगे. जिसमें उनके संस्थानों के उत्कृष्ठ कार्य एवं गतिविधियां उल्लेखित होंगी.
दीक्षांत समारोह को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सहयोग की अपील की है. कुलपति प्रो ध्यानी ने कहा दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिये गठित विभिन्न समितियों को आवंटित कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरे किये जाने हेतु समितियां कटिबद्ध है. इस मौके पर कुलसचिव खेमराज भट्ट ने निजी संस्थानों को अवगत कराया गया कि कार्यक्रम में संस्थानों के चेयरमैन एवं निदेशकों को आमंत्रण हेतु निमंत्रण दिया जायेगा. जिस पर संबंधित की स्वीकृति के उपरांत ही सम्बंधित को पृथक से स्थान एवं अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी.