उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने कसी कमर, महापौर ने दिए ये निर्देश - Rishikesh Municipal Corporation latest news

ऋषिकेश में मानसून की दस्तक से पहले नगर निगम प्रशासन ने डेंगू की रोकथाम के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.

preparations-intensified-for-prevention-of-dengue-in-rishikesh-municipal-corporation
डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने कसी कमर

By

Published : Jun 4, 2021, 10:32 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर होते ही नगर निगम प्रशासन ने डेंगू की चुनौतियों से निपटने की कवायद तेज कर दी है. नगर निगम महापौर आनिता ममगाई ने डेंगू को लेकर निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. सफाई निरीक्षकों को भी उनके द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढील न देने की हिदायत देते हुए कहा गया है.

डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने कसी कमर

महापौर ने बताया कि मानसून की दस्तक से पूर्व नगर निगम प्रशासन डेंगू की रोकथाम के लिए तमाम तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज हो गई है. निगम के तमाम वार्डो में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है. निगम की टीमों द्वारा लोगों को भी कोरोना के साथ-साथ डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए तमाम आवश्यक जानकारियां दी जा रही हैं.

पढ़ें-मसूरी-देहरादून रोड पर थम नहीं रहा अवैध निर्माण, जिम्मेदार मौन

उन्होंने बताया जन जागरूकता के लिये डेंगू बचाव दल वार्डों में नियमित रूप से भेजे जा रहे हैं. बकायद उसकी मॉनिटरिंग भी जा रही है. उन्होंने कहा शहर में वैश्विक महामारी के बीच डेंगू न पनपे पाये इसके लिए रणनीति बनाकर उसे इंप्लीमेंट कराने की कवायद शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-कोरोनाकाल में अनाथ हुए 399 बच्चों का चला पता, और आंकड़े जुटा रहा NCPCR

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में डेंगू का खासा प्रभाव शहर में देखने को मिला है. डेंगू का प्रकोप लोगों को न झेलना पड़े इसके लिए तमाम आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details