ऋषिकेश: कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर होते ही नगर निगम प्रशासन ने डेंगू की चुनौतियों से निपटने की कवायद तेज कर दी है. नगर निगम महापौर आनिता ममगाई ने डेंगू को लेकर निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. सफाई निरीक्षकों को भी उनके द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढील न देने की हिदायत देते हुए कहा गया है.
महापौर ने बताया कि मानसून की दस्तक से पूर्व नगर निगम प्रशासन डेंगू की रोकथाम के लिए तमाम तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज हो गई है. निगम के तमाम वार्डो में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है. निगम की टीमों द्वारा लोगों को भी कोरोना के साथ-साथ डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए तमाम आवश्यक जानकारियां दी जा रही हैं.
पढ़ें-मसूरी-देहरादून रोड पर थम नहीं रहा अवैध निर्माण, जिम्मेदार मौन