ऋषिकेश: उत्तराखंड में जी20 (Uttarakhand G20 Summit) के 18वें शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियां (Preparation for Uttarakhand G20) तेज हो गई हैं. जी20 के 18वें शिखर सम्मेलन के लिए मई और जून में उत्तराखंड पहुंचने वाले राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों के लिए शासन ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. शहरी विकास सचिव और प्रभारी सचिव को मुख्यमंत्री ने मुनि की रेती क्षेत्र में बैठक कर अधिकारियों को इंतजामों के बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
जी20 को लेकर अधिकारियों ने कसी कमर:इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि दुनियाभर में प्रदेश की ब्रांडिंग का यह बड़ा मौका है. लिहाजा हर इंतजाम को बेहतर रखा जाए. अधिकारियों को आयोजन स्थल और रूट के सौंदर्यीकरण के लिए इंटरनेशनल लेवल के ब्यूटीफिकेशन एक्सपर्ट डिजाइनर हायर करने के निर्देश भी दिए हैं. मुनि की रेती स्थित नगरपालिका सभागार (Rishikesh Municipality Auditorium) में बीते दिन प्रभारी सचिव श्याम नारायण पांडेय और शहरी विकास सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों की बैठक ली. शहरी विकास सचिव (urban development secretary) दीपेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आयोजन स्थल के साथ ही रूट पर साफ-सफाई से लेकर ब्यूटीफिकेशन और अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाना है.