उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: जी20 सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरों पर, शहर का होगा कायाकल्प - Preparations in full swing

उत्तराखंड में होने वाली जी 20 के 18वें शिखर सम्मेलन की तैयारियां (Preparation for Uttarakhand G20) तेज हो गई हैं. अधिकारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. वहीं शहर को चकाचक बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है, जिससे कुछ दिनों बाद शहर का स्वरूप बदला नजर आ सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 7, 2023, 6:55 AM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में जी20 (Uttarakhand G20 Summit) के 18वें शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियां (Preparation for Uttarakhand G20) तेज हो गई हैं. जी20 के 18वें शिखर सम्मेलन के लिए मई और जून में उत्तराखंड पहुंचने वाले राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों के लिए शासन ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. शहरी विकास सचिव और प्रभारी सचिव को मुख्यमंत्री ने मुनि की रेती क्षेत्र में बैठक कर अधिकारियों को इंतजामों के बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

जी20 को लेकर अधिकारियों ने कसी कमर:इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि दुनियाभर में प्रदेश की ब्रांडिंग का यह बड़ा मौका है. लिहाजा हर इंतजाम को बेहतर रखा जाए. अधिकारियों को आयोजन स्थल और रूट के सौंदर्यीकरण के लिए इंटरनेशनल लेवल के ब्यूटीफिकेशन एक्सपर्ट डिजाइनर हायर करने के निर्देश भी दिए हैं. मुनि की रेती स्थित नगरपालिका सभागार (Rishikesh Municipality Auditorium) में बीते दिन प्रभारी सचिव श्याम नारायण पांडेय और शहरी विकास सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों की बैठक ली. शहरी विकास सचिव (urban development secretary) दीपेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आयोजन स्थल के साथ ही रूट पर साफ-सफाई से लेकर ब्यूटीफिकेशन और अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाना है.

गंगाघाटों और पार्कों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण:गंगाघाटों और पार्कों का सौंदर्यीकरण भी इसमें शामिल है. उन्होंने एमडीडीए और टिहरी व पौड़ी के जिला विकास प्राधिकरण को सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए. गंगाघाटों का सौंदर्यीकरण उन्होंने नमामि गंगे के जरिए कराने की बात कही. बताया कि सभी इंतजामों को 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरा किया जाना है. चौधरी ने दो टूक कहा कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बैठक के बाद उन्होंने तपोवन, मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम में कार्यक्रम के संभावित स्थलों का निरीक्षण भी किया. मौके पर एडीएम टिहरी रामजी शरण शर्मा, सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार, संयुक्त निदेशक राजीव पांडेय, स्टेट मिशन मैनेजर रवि बिष्ट, अधीक्षण अभियंता रवि पांडेय, एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया, पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, मंजू चौहान आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details