उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष को अब तक मिले 833 प्रश्न, 4 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र - Assembly Speaker Premchand Aggarwal

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा. इस सत्र को लेकर विधायकों ने अपने प्रश्न विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिए हैं.

preparations-in-full-swing-for-the-winter-session-of-uttarakhand-assembly.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल.

By

Published : Nov 27, 2019, 7:28 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा में इन दिनों तैयारियां जोरों पर हैं. 4 तारीख से शुरू होने वाले सत्र में प्रश्नकाल के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के पास 833 प्रश्न आ चुके हैं. वहीं इस सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 4 तारीख से शुरू होने वाला विधानसभा सत्र 10 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान प्रश्नकाल के लिए माननीय विधानसभा सदस्यों के द्वारा अभी तक उनके पास 833 प्रश्न आ चुके हैं. साथ ही बताया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अलावा उत्तराखंड विधानसभा पर इस समय देश के सभी पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का प्रेशर भी है.

विधानसभा सत्र की तैयारियां पूरी.

ये भी पढ़े:उत्तराखंडः बदला मौसम का मिजाज, उत्तरकाशी में एवलांच की चेतावनी

17 दिसंबर से होने वाले इस विशेष सम्मेलन में देश के सभी पीठासीन अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और गृहमंत्री अमित शाह को भी बुलावा भेजा गया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए विशेष आग्रह किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details