देहरादून: देशभर की तरह उत्तराखंड में भी राष्ट्रीय एकता दिवस को इस बार बेहद खास रूप में मनाए जाने की तैयारी की जा रही है, इस दिशा में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार की अध्यक्षता में सचिवालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक की.
बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये हैं कि 31 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. इसके लिये राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में परेड आयोजित की जायेगी तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे. इसी प्रकार जनपदों की पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया जायेगा तथा जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे.
वहीं, समारोह के बाद सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा अन्य उपस्थित महानुभावों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शपथ ग्रहण की जायेगी. इसके अलावा सभी जनपदों में March Past निकाला जायेगा. राजधानी देहरादून के साथ-साथ सभी जनपदों में साइकिल/मोटर साइकिल रैली का भी आयोजन किया जायेगा.