देहरादून: आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर देहरादून पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके चलते आज पुलिस की फाइनल रिहर्सल भी की गई. एसएसपी के निर्देशन के बाद सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यों रहने वाले लोगों सत्यापन अभियान चलायें. साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोई अप्रिय घटना न हो उसके लिए राजधानी के आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और बॉर्डर सहित सभी होटलों में सख्ती से चेकिंग करने को भी कहा गया है.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर परेड ग्राउंड में सीमित संख्या में व्यक्तियों को सम्मिलित होने की अनुमति है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों राज्य आंदोलनकारियों सहित उनसे संबंधित परिजनों का सम्मान मुख्यमंत्री की ओर से एक दिन पहले 25 जनवरी को घर-घर जाकर सम्मान पूर्वक शॉल भेंट करने के लिए जिलाधिकारी ने जनपद में मजिस्ट्रेट और जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शांति व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए मजिस्ट्रेट सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है.
पढ़ें-दिल्ली में केंद्रीय मंत्री निशंक से मिले सतपाल महाराज, विकास कार्यों पर की चर्चा
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 26 जनवरी से जुड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस सतर्क है. वहीं, इस मौके पर पुलिस द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. जो परेड ग्राउंड में सम्पन्न की जाती है. आज इस परेड की फुल रिहर्सल थी, जो काफी अच्छे ढंग से सम्पन्न हुई. उन्होंने कहा उम्मीद है कि 26 जनवरी को और अच्छी तरह से परेड आयोजित की जाएगी. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर 26 जनवरी से पहले होटल और प्रतिष्ठान जहां पर बाहरी राज्यों से लोग रहते हैं, वहां पर सभी थाना प्रभारियों को चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है.