उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी करेंगे बोर्ड स्टूडेंट्स को संबोधित, तैयारी में जुटे शिक्षा संस्थान - पीएम मोदी बोर्ड परीक्षार्थी को प्रोत्साहित करेंगे

उत्तराखंड में भी पीएम मोदी की होने वाली परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है. पीएम मोदी बोर्ड परीक्षार्थी को प्रोत्साहित करने के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. जिसे सफल बनाने के लिए शिक्षण संस्थाएं प्रयास में जुटी हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए बकायदा विद्यालयों को दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

Pariksha Pe Charcha
पीएम मोदी करेंगे बोर्ड स्टूडेंट्स को संबोधित

By

Published : Jan 14, 2023, 9:34 PM IST

देहरादून: 27 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे. पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए बकायदा विभिन्न विद्यालयों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. वहीं, उत्तराखंड में भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षण संस्थान तैयारी में जुटे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का बोर्ड परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार है. देशभर में शिक्षण संस्थान भी प्रधानमंत्री की इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ रणवीर सिंह ने भी इस कार्यक्रम को लेकर सभी विद्यालयों को जरूरी तैयारियां को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षार्थियों पर परीक्षा के दबाव को कम करने का वातावरण बनाने से जुड़ी बातें बताएंगे हैं. इस दौरान पीएम मोदी छात्रों और अभिभावकों से भी सीधा संवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें:National Ice Skating Competition: उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते 21 मेडल, बढ़ाया प्रदेश का मान

15 फरवरी 2023 से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होगी. लिहाजा इससे पहले 27 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी विद्यालयों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और कार्यक्रम को सुनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

अब तक 38,80,000 छात्रों अभिभावकों और अध्यापकों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर पंजीकरण करवाया है. सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने विद्यालयों को दिशा निर्देश देते हुए इस कार्यक्रम के दौरान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड करने के लिए कहा है. साथ ही बोर्ड परीक्षाओं से पहले बच्चों को बेहतर माहौल देने के लिए पोस्टर लगाकर या तमाम दूसरे प्रचार-प्रसार के माध्यमों का उपयोग कर इस कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details