देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन तेजी से फैलता जा रहा है. स्थिति इतनी विकट हो गई है कि पहाड़ों के सुदूर गांवों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के खास असरदार नहीं होने के बाद अब तीरथ सरकार लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है. रविवार के बाद राज्य सरकार लॉकडाउन में भारी प्रतिबंध के साथ नया आदेश जारी कर सकती है. वहीं, कोरोना संक्रमण पर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए चिर निंद्रा में बताया है. विपक्ष का कहना है कि इसी कारण सरकार कोई कठोर कदम नहीं उठा रही है.
उत्तराखंड में आने वाले हफ्ते में लॉकडाउन लग सकता है. तीरथ सरकार इसको लेकर रूपरेखा तैयार कर रही है. सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस दिशा में इशारा करते हुए साफ किया है कि आने वाले हफ्ते में सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है. सूत्र बताते हैं कि राज्य में आने वाले हफ्ते से लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस दौरान न केवल अंतरराज्यीय आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी. बल्कि प्रदेश के अंदर भी एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी पाबंदी होगी.