उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में नगर उद्योग व्यापार महासंघ चुनाव को लेकर तैयारियां तेज - ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव

ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर मैदान में उतरे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ललित मोहन मिश्रा जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश करने में जुटे हैं.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Apr 7, 2021, 10:19 AM IST

ऋषिकेश: नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए कई प्रत्याशियों में जीत की होड़ लगी है. सभी लोग अपने-अपने तरीके से व्यापारियों को अपनी और रिझाने के प्रयास में जुटे हैं. वहीं, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में किस्मत आजमा रहे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ललित मोहन मिश्र और महामंत्री पद के दावेदार प्रदीप गुप्ता समर्थन जुटाने में लगे हैं. प्रॉपर्टी डेवलपर्स एंड बिल्डिंग एसोसिएशन ने दोनों ही प्रत्याशियों को समर्थन दिया है.

देहरादून मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्यों ने महामंत्री शैलेन्द्र बिष्ट की अगुवाई में समर्थन का ऐलान किया. इस दौरान शैलेन्द्र बिष्ट ने बताया कि एसोसिएशन ने काफी विचार मंथन के बाद प्रत्याशी ललित मोहन मिश्र और प्रदीप गुप्ता को समर्थन का प्रस्ताव पारित किया. उन्होंने दावा किया कि 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव में दोनों ही उम्मीदवार भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगे. एसोसिएशन के प्रवक्ता दीपक जाटव ने बताया कि एसोसिएशन में करीब 240 सदस्य हैं. इनमें लगभग 180 शहरी क्षेत्र से हैं. अध्यक्ष प्रत्याशी ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि नगर क्षेत्र के व्यापारियों का भारी समर्थन उन्हें व महामंत्री उम्मीदवार प्रदीप गुप्ता को मिल रहा है.
पढ़ें:वनाग्नि पर बोले वन मंत्री, प्रदेश में 10 हजार वन प्रहरियों की होगी नियुक्ति

वहीं, अध्यक्ष प्रत्याशी ललित मोहन मिश्र ने दावा किया कि चुनाव में उनकी जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा. भारी मतों के साथ वह इस चुनाव में प्रदीप गुप्ता के साथ विजय हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि व्यापारी हित के लिए संघर्ष करने के साथ ही नगर क्षेत्र में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने व्यापारियों से जीत के लिए पुरजोर तरीके से समर्थन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details