ऋषिकेश:नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर मैदान में उतरे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ललित मोहन मिश्रा भी जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश करने में जुटे हैं. उनका कहना है कि वह हर वक्त व्यापारियों के हितों के लिए खड़े रहे हैं. अगर उन्हें आगे भी मौका मिलता है, तो वह व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष और भी ज्यादा मजबूती के साथ करेंगे.
ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए कई प्रत्याशियों में जीत की होड़ लगी है. सभी लोग अपने-अपने तरीके से व्यापारियों को अपनी और रिझाने के प्रयास में जुटे हैं. उनका कहना है कि कभी भी किसी भी व्यापारी पर कोई विपदा आई, तो अपनी पहली जिम्मेदारी समझते हुए न सिर्फ मौके पर पहुंचे बल्कि, हर संभव सहायता का भी प्रयास किया.