देहरादून: सूबे में मॉनसून सीजन समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में प्रशासन चारधाम की व्यवस्थाओं को चाकचौबंध करने में जुट गया है. हालांकि, बरसात के कारण अभी यात्रा की रफ्तार कुछ धीमी है. लेकिन 15 सितंबर के बाद चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के आसार है.
बता दें कि 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद देवभूमि की चारधाम यात्रा शुरू हो गई थी. इस दौरान अब तक 26 लाख से भी अधिक यात्री चारधाम के दर्शन भी कर चुके हैं. वहीं, मॉनसून सीजन खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लिहाजा एक बार फिर उत्तराखंड चारधाम यात्रा जोर पकड़ने लगेगी. इस बार उम्मीद है कि नवंबर तक चलने वाली चारधाम यात्रा, एक बार फिर नया कीर्तिमान रचेगी.