उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां - देहरादून हिंदी खबर

देवभूमि में मॉनसून सीजन समाप्त होने को है. ऐसे में प्रशासन ने चारधाम की यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. पर्यटन सचिव ने उम्मीद जताई है कि इस बार चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी.

चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

By

Published : Sep 8, 2019, 5:51 PM IST

देहरादून: सूबे में मॉनसून सीजन समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में प्रशासन चारधाम की व्यवस्थाओं को चाकचौबंध करने में जुट गया है. हालांकि, बरसात के कारण अभी यात्रा की रफ्तार कुछ धीमी है. लेकिन 15 सितंबर के बाद चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के आसार है.

चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

बता दें कि 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद देवभूमि की चारधाम यात्रा शुरू हो गई थी. इस दौरान अब तक 26 लाख से भी अधिक यात्री चारधाम के दर्शन भी कर चुके हैं. वहीं, मॉनसून सीजन खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लिहाजा एक बार फिर उत्तराखंड चारधाम यात्रा जोर पकड़ने लगेगी. इस बार उम्मीद है कि नवंबर तक चलने वाली चारधाम यात्रा, एक बार फिर नया कीर्तिमान रचेगी.

वहीं, इस मामले में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि मॉनसून सीजन में चारधाम यात्रा पर बहुत कम ही श्रद्धालु आते हैं, लेकिन मॉनसून सीजन समाप्त होने के बाद एक बार फिर चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी.

दिलीप जावलकर ने बताया कि पिछले दिनों जो रास्ते अब तक बंद चल रहे थे, वो भी खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी जिले के जिलाधिकारियों को व्यवस्थाएं चाकचौबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details