देहरादून: निर्वाचन आयोग की ओर से चंपावत उपचुनाव मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि उपचुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरस्त की गई हैं. इसके साथ ही फोर्स भी तैनात कर दी गई है. चंपावत उपचुनाव के लिए 50 प्रतिशत पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग की जाएगी. जिससे चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकेगा. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2022 में शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत ही 80 वर्ष की उम्र से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांगो के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
बता दें चम्पावत उपचुनाव के लिए 4 मई को निर्वाचन आयोग की और से आचार सहिंता की घोषणा की गई थी. चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है. इसके साथ ही 3 जून को मतदान की मतगणना की जाएगी. चम्पावत उपचुनाव की बात करें तो पुष्कर सिंह धामी के 2.0 की सरकार बनने के बाद चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री के अपनी सीट छोड़ी. अब भाजपा संगठन से लेकर सभी मंत्रियो ने मुख्यमंत्री के लिए चंपावत उपचुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा लगातार दावा कर रही है की इस बार के उपचुनाव में सीएम धामी रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल करेंगे.