देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आठ दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर देहरादून (President Draupadi Murmu Uttarakhand visit) आ रही हैं. राष्ट्रपति अपने इस दौरे के दौरान दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति द प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड स्टेट स्थित 'आशियाना' में रात्रि विश्राम करेंगी. ऐसे में, चार साल के बाद राष्ट्रपति का देहरादून स्थित आशियाना फिर से गुलजार होगा. इससे पहले साल 2018 में यहां तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रात्रि विश्राम किया था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आठ दिसंबर को वह देहरादून पहुंचेंगी. इसके बाद वह राजभवन जाएंगी. रात को वह आशियाना में विश्राम करेंगी. इसके बाद अगले दिन यानी नौ दिसंबर को राष्ट्रपति पहले लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में भावी आईएएस अफसरों को संबोधित करेंगी. इसके बाद दिन में दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर शासन स्तर पर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं. जिसमें सुरक्षा से लेकर सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश शासन ने संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.
पढ़ें-IFS अधिकारियों पर कार्रवाई से क्यों बच रही सरकार? जांच पर मौन