उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में विंटर गेम्स की तैयारियां तेज, उपकरणों की मरम्मत के लिए फ्रांस से आए एक्सपर्ट - Garhwal Mandal Vikas Nigam News

देहरादून के औली में विंटर गेम्स को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं स्कीइंग लिफ्ट की मरम्मत के लिए निगम ने फ्रांस से विशेषज्ञ बुलाए हैं.

गढ़वाल मंडल विकास निगम न्यूज Auli Winter Game News
औली विंटर गेम्स की तैयारियां जोरों पर

By

Published : Dec 9, 2019, 8:11 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इस साल हुई भारी बर्फबारी ने भले ही पर्वतीय क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हों, लेकिन समय से पहले हुई इस भारी बर्फबारी ने औली में विंटर गेम्स के लिए माहौल बना दिया है. जिसके चलते जनवरी में संभावित औली विंटर गेम्स को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं. ताकि विंटर गेम्स के दौरान खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

औली विंटर गेम्स की तैयारियां जोरों पर

बता दें कि औली में विंटर गेम्स कराने के लिए जीएमवीएन स्कीइंग लिफ्ट की मरम्मत के साथ ही अन्य उपकरणों को दुरुस्त करवा रहा है. औली में लगाए गए स्कीइंग लिफ्ट समेत तमाम उपकरण फ्रांस की एक कंपनी ने लगाए थे, लेकिन लंबे समय से इस्तेमाल न होने के चलते इन उपकरणों की मरम्मत के लिए फ्रांस की कंपनी के विशेषज्ञों को बुलाया गया है. साथ ही औली आने वाले पर्यटकों और खिलाड़ियों के रहने और खाने-पीने की दिक्कतों को दूर करने के लिए जीएमवीएन अतिथि गृहों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़े:ऋषिकेश: लाखों की धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौर हो कि साल 2011 में उत्तराखंड के औली में विंटर गेम्स आयोजित हो चुके हैं. यही नहीं साल 2018 में पर्यटन विभाग द्वारा यहां एफआइएस रेस कराई जानी थी. जिसके लिए तिथि भी तय हो चुकी थी. लेकिन बेहद कम बर्फबारी के चलते रेस प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी. हालांकि उस दौरान पर्यटन विभाग ने कृत्रिम बर्फ बनाने के तमाम प्रयास भी किए लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details