देहरादून:उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इस साल हुई भारी बर्फबारी ने भले ही पर्वतीय क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हों, लेकिन समय से पहले हुई इस भारी बर्फबारी ने औली में विंटर गेम्स के लिए माहौल बना दिया है. जिसके चलते जनवरी में संभावित औली विंटर गेम्स को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं. ताकि विंटर गेम्स के दौरान खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
बता दें कि औली में विंटर गेम्स कराने के लिए जीएमवीएन स्कीइंग लिफ्ट की मरम्मत के साथ ही अन्य उपकरणों को दुरुस्त करवा रहा है. औली में लगाए गए स्कीइंग लिफ्ट समेत तमाम उपकरण फ्रांस की एक कंपनी ने लगाए थे, लेकिन लंबे समय से इस्तेमाल न होने के चलते इन उपकरणों की मरम्मत के लिए फ्रांस की कंपनी के विशेषज्ञों को बुलाया गया है. साथ ही औली आने वाले पर्यटकों और खिलाड़ियों के रहने और खाने-पीने की दिक्कतों को दूर करने के लिए जीएमवीएन अतिथि गृहों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.