हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसको लेकर तमाम अखाड़े अपनी-अपनी तैयारियां कर रहे हैं. कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए बड़ा उदासीन अखाड़े ने विधिवत भूमि पूजन कर कार्यों की शुरुआत की. साधु-संतों ने कनखल स्थित अखाड़े की छावनी में भूमि पूजन किया. इस छावनी में कुंभ मेले के दौरान साधु-संत अपना डेरा लगाएंगे.
गौर हो कि कुंभ मेला शुरू होने से पहले सभी 13 अखाड़ों की ओर से शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन किया जाता है. इसके बाद ही अखाड़ों में कुंभ की विधिवत तैयारी शुरू हो जाती है. सोमवार को बड़ा उदासीन अखाड़े ने अपनी छावनी का भूमि पूजन किया. बड़े अखाड़े के महंत रघु मुनि का कहना है कि कुंभ मेले में यहां देवता विराजमान होंगे. उस निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए भूमि पूजन किया गया है.