देहरादून: सूबे की त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयासों में जुटी हुई है. इसी के तहत अगले साल की शुरूआत तक सरकार प्रदेश के मत्स्य पालकों के लिए इंश्योरेंस सुविधा लाने जा रही है. इस तरह मत्स्य पालकों को इंश्योरेंस सुविधा से जोड़ने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उनके विभाग की ओर से प्रदेश के मत्स्य पालकों को इंश्योरेंस सुविधा का लाभ देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसे जल्द से जल्द अंतिम रूप देकर कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
जानकारी देती हुई राज्य मंत्री रेखा आर्य. पढ़ें-कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को 3 महीने जेल की सजा, जानिये क्या है मामला
गौरतलब है कि प्रदेश की विषम भौगोलिक स्थितियों की वजह से अक्सर मत्स्य पालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. इसीलिए मत्स्य पालकों इंश्योरेंस सुविधा की सुविधा दी जा रही है. ताकि प्राकृतिक आपदा के दौरान यदि उन्हें कोई बड़ा नुकसान होता है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस से मिले मुआवजे की जा सकें.
बता दें कि प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में विभाग की ओर से उत्तराफिश भी लॉन्च की गई है. वर्तमान में उत्तराफिश देश भर में उत्तराखंड ब्रेंड की मछली के तौर पर बेची जा रही है. जिससे प्रदेश के मत्स्य पालकों की आय में काफी सुधार हुआ है.