उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अशासकीय विद्यालयों का सरकारी अनुदान खत्म करने की तैयारी, भेजा पत्र - अशासकीय स्कूल देहरादून

जनपद में संचालित विभिन्न अशासकीय स्कूलों को मिलने वाला सरकारी अनुदान जल्द ही खत्म हो सकता है. इसके लिए उनकी ओर से विभागीय निदेशक को पत्र भेजा गया है.

मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली
मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली

By

Published : Apr 1, 2021, 3:11 PM IST

देहरादून:जनपद में संचालित विभिन्न अशासकीय स्कूलों को मिलने वाला सरकारी अनुदान जल्द ही खत्म हो सकता है. दरअसल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी तनु की ओर से जनपद के कुछ स्कूलों का सरकारी अनुदान खत्म करने की संस्तुति की गई है. इसके लिए उनकी ओर से विभागीय निदेशक को पत्र भेजा गया है.

बता दें कि, जनपद देहरादून के 4 अशासकीय स्कूलों का सरकारी अनुदान खत्म करने की तैयारी की जा रही है. इसमें सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू रेस कोर्स, साधुराम इंटर कॉलेज देहरादून, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ऋषिकेश, पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला का नाम शामिल है.

मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने बताया कि विभागीय नियमों के अनुसार अशासकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य का पद खाली होने पर पात्र शिक्षक को प्रभारी प्रिंसिपल बनाया जाता है. लेकिन अगर पात्र शिक्षक नहीं हो तो इस पद पर सीधी भर्ती करनी होती है. लेकिन जनपद में संचालित इन सभी स्कूलों में लंबे समय से प्रधानाचार्य का पद खाली चल रहा है. स्कूल प्रबंधन की ओर से अब तक सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. जिसे लेकर शिक्षा विभाग पहले भी दो बार इन स्कूलों के प्रबंधकों को सीधी भर्ती का अधियाचन विभाग को भेजने का नोटिस दे चुका है. जिसे देखते हुए अब कोई और दूसरा विकल्प न पाते हुए उन्होंने विभागीय निदेशक को इन स्कूलों को मिलने वाला सरकारी अनुदान खत्म करने को लेकर पत्र भेजा है.

पढ़ें:हड़ताल पर सख्त हुई तीरथ सरकार, 'नो वर्क नो पे' का शासनादेश जारी

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अब तक सिर्फ रायवाला स्थित सतीश वरी इंटर कॉलेज की ओर से कोर्ट का स्टे विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. अगर इस तरह अन्य अशासकीय विद्यालय भी अगले 2 दिनों के अंदर अपना कोर्ट का स्टे प्रस्तुत कर दें तो इनका सरकारी अनुदान खत्म होने से बच सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details