देहरादून:उत्तराखंड पुलिस हाइटेक (Uttarakhand Police Hitech) होने जा रही है. थ्री नॉट थ्री हथियार को चलन से बाहर करने के बाद शॉर्ट वेपन की मांग तेजी से उठी थी. जिसके बाद शॉर्ट वेपन खरीदने की तैयारी अंतिम चरण में है. साथ ही शॉर्ट वेपन खरीदने के लिए गृह मंत्रालय (home Ministry) से हरी झंडी का इंतजार है.
उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़े हथियारों के चलन को समाप्त कर शहरी इलाकों में पुलिसिंग के लिए शॉर्र्ट वेपन (Uttarakhand Police Short Weapon) खरीदने की तैयारी अंतिम चरण पर है. इसके लिए विभाग को केंद्रीय गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. ताकि इस स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देकर शहरी क्षेत्रों में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित की जा सके. बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में अंग्रेजी शासन काल से प्रचलित थ्री नॉट थ्री (303) जैसे अन्य तरह के पुराने बड़े हथियारों को रिप्लेस कर उनकी जगह आधुनिक तकनीक से लैस शॉर्ट वेपन चलन में लाने की प्रक्रिया (Uttarakhand Police Hitech Weapons) चल रही हैं. सिटी एरिया में स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने की दिशा में शॉर्ट वेपन कारगर माने जाते हैं.
पढ़ें-पुलिस विभाग के पास होगा अपना हेलीकॉप्टर, सहमति के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव